राजनांदगांव- जिले के धान उपार्जन केन्द्रो मे धान की बम्फर आवक होने से जिले मे अब तक 55 हजारो किसानो से लगभग 20 लाख क्विटल धान की खरीदी की जा चुकी । इस तरह समर्थन मूल्य पर धान खरीदी मे पूरे प्रदेश मे राजनांदगांव जिला अव्वल हो गया है ।आभी तक जिले के 25 प्रतिशत किसानो ने अपने उपज धान का विक्रय कर लिया है जिला केन्द्रीय सहकारी बैक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि वर्ष 2021-22 के समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए जिले मे दो लाख बारह हजार पांच सौ सत्रह किसानो का पंजीयन कराया गया है ।और जिले मे अब तक 20 लाख क्विटल धान की खरीदी की जा चुकी है इसी तरह दो लाख क्विटल धान का परिवहन किया जा चुका है ।
जिला केन्द्रीय सहकारी बैक के सीईओ सुनील वर्मा ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर निगरानी टीमो का गठन किया गया है जिसके व्दारा सतत मानिटिरिंग की जा रही है ।ताकि किसी भी केन्द्र मे धान जाम कि स्थिती न हो ।जिला केन्द्रीय सहकारी बैक के सीईओ सुनील वर्मा ने बताया कि जिले मे अभी तक बारदाने की समस्या नही है एक लाख किसानो को बरदाने के एवज मे 11 करोड का भुगतान किया गया है ।वर्तमान मे खरीदी करने गुजरात से तीन हजार गठान बारदाने मंगाकर समिती को भेज गये है ।उन्होने बताया कि धान खरीदी के उपरांत डी बी डी के माध्यम से भुगतान सुनिश्चित की गई है ।और भुगतान की राशि सीधे किसानो के खाते मे जमा की जा रही है ।
राजनांदगांव जिले मे एक दिसम्बर से 146 केन्द्रो मे समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है प्रशासन व्दारा मोटाधान 1940 रु प्रति क्विटल पतला धान 1960 और सरना धान 1940रु प्रति क्विटल की दर से खरीदी की जा रही है ।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.