राजनांदगांव । पेंड्री मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कार्यरत डॉक्टर्स, नर्स और अन्य स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार करते करते बड़ी संख्या में स्वयं भी संक्रमण का शिकार हो रहे है। इसके चलते हॉस्पिटल में रेम स्टाफ की भारी कमी हो गई है । अप्रैल माह में ही अब तक सौ से ज्यादा स्टाफ संक्रमित हो चुके हैं हैं।
यहां पर अतिशीघ्र 30 डॉक्टर्स, 28 स्टॉफ नर्स और 20चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की जरूरत है। प्रशासनिक स्तर पर स्टॉफ की कमी को दूर करने के लिए कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है । यहां पर भर्ती कोविड मरीजों को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत ज्यादा होने के कारण ऑक्सीजन की खपत अधिक हो रही है जिसे पूर्ण करने के लिए रोज दो सौ अतिरिक्त सिलेंडरों की और जरूरत है ।
जानकारी के अनुसार कोरोना का नया स्ट्रेन काफी संक्रामक होने के कारण डॉक्टर, नर्स भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। पेंड्री मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में रोजाना 20-22 डॉक्टर्स, नर्स संक्रमित हो रहे हैं । अप्रैल में अब तक 125 से ज्यादा डॉक्टर्स और नर्स कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। यहां पर गिनती के डॉक्टर और नर्स उपलब्ध हैं जिन्हें बसंतपुर हॉस्पिटल में भी ड्यूटी करनी रहती है । डॉक्टर्स और नर्स की आठ-आठ घंटों की तीन शिफ्टों में ड्यूटी लगाई जाती है ।
वर्तमान में मात्र 18 डॉक्टर्स उपलब्ध हैं जबकि 28 से 30 डॉक्टर्स की सख्त जरूरत है। इसी तरह स्टाफ नर्स 28 हैं जबकि 20-25 की और जरूरत है। चतुर्थ वर्ग के 24 कर्मचारी उपलब्ध हैं जबकि 20 की और आवश्यकता है। स्टॉफ की कमी को दूर करने के लिए इंटर्नशिप कर चुके 88 डॉक्टर्स को पदस्थ करने की मांग की जा रही है लेकिन शासन से इस दिशा में ठोस निर्देश नहीं मिले हैं। स्टॉफ की कमी के कारण मरीजों का उपचार प्रभावित हो रहा है ।
मेडिकल कॉलेज के सूत्रों के अनुसार हॉस्पिटल में वर्तमान में जनरल वार्ड में 114 मरीज, 40 आईसीयू में 40, वेंटिलेटर पर दस और 30 एचडीओ मरीजों को ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है । बताया जाता है कि एक दिन में पांच सौ ऑक्सीजन सिलेंडर के बराबर ऑक्सीजन की खपत हो रही है। ऑक्सीजन संयंत्र से प्रतिदिन 175 ऑक्सीजन सिलेंडर के बराबर ऑक्सीजन का उत्पादन होता है। बाकी ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए सवा तीन सौ सिलेंडर की जरूरत पड़ती है । वार्डो में भर्ती सभी मरीजों को ऑक्सीजन की निर्बाध सप्लाई करने हेतु दो सौ और ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत होगी ।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.