राजनांदगांव 26 नवम्बर 2024। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह की उपस्थिति में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन की तैयारी के संबंध में रिटर्रिंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं नोडल अधिकारियों बैठक आयोजित की गई। बैठक में मतदाता सूची, मतदान केन्द्र, स्ट्रांग रूम, मतदान दलों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण, कंट्रोल रूम की स्थापना, रूट चार्ट, सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली गई।
अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय ने सभी तहसील कार्यालयों में कंट्रोल रूम स्थापित कर जानकारी प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदाता सूची के दावा-आपत्तियों का निराकरण कर सूची को अद्यतन करने कहा। उन्होंने मतदान केन्द्रों में उपलब्ध सुविधाओं के संबध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
मतदान दलों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण की तैयारी करने कहा। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, संयुक्त कलेक्टर आयुक्त नगर पालिक निगम श्री अतुल विश्वकर्मा सहित रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
थाना बसंतपुर पुलिस राजनांदगांव की कार्यवाही। एक आरोपी को धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के…
आरोपी द्वारा शादी का प्रलोभन देकर पीड़िता से बनाया शारीरिक संबंध राजनांदगांव । प्रार्थी पुलिस…
0 अतिथियों ने विजेताओं को किया पुरस्कृत, कई श्रेणियों में पुरस्कार का हुआ वितरण राजनांदगांव।…
0 पर्यवेक्षक ने कांग्रेसजनों की बैठक लेकर आगामी चुनाव के संबंध में दिए कई टिप्सराजनांदगांव।…
पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग द्वारा पद्मश्री गोविंद राम निर्मलकर ऑडिटोरियाम एवं कमला देवी राठी…
अवैध प्लाटिंग पर निगम की कार्यवाही राजनांदगांव 11 जनवरी। शासन निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा निगम…
This website uses cookies.