राजनांदगांव 4 दिसम्बर। शहर मंे अतिक्रमण कर ठेला खोमचा एवं पसरा लगाने वालों को समझाईस देने व हटाने निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा द्वारा गठित निगम का अतिक्रमण दस्ता आज ममता नगर इडस्ट्रीयल ऐरिया एवं बसंतपुर कौरिनभाठा रोड मेे अवैध रूप से दुकान संचालित करने रखे ठेला को आज हटाने की कार्यवाही किये और इसी प्रकार अन्य स्थल में रखे ठेला खोमचा वालो को हटाने समझाईस दी जा रही है।
शहर के चौक चौराहा एवं रोड में अतिक्रमण कर अनाधिकृत रूप से पसरा एवं ठेला खोमचा लगाकर अधिकांश लोगों के द्वारा व्यवसाय किया जाता है, जिससे यातायात बाधित होती है और दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। जिसे ध्यान में रखकर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने निगम के भवन अधिकारी एवं अतिक्रमण दस्ता को अनाधिकृत पसरा हटाने तथा ठेला खोमचा वालों को व्यवस्थित लगाने समझाईस देने के निर्देश दिये।
निर्देश के अनुक्रम में निगम का दस्ता ठेला खोमचा हटाने तथा दुकान का समान दुकान की सीमा में रखने समझाईस दे रहे है, साथ ही कार्यवाही भी कर रहे है। इसी कडी में इडस्ट्रीयल ऐरिया में सडक किनारे ठेला रखकर सेलून, पान ठेला व साईकिल मरम्मत दुकान का संचालन किया जा रहा था, उसी प्रकार बसंतपुर कौरिनभाठा रोड में नाली के उपर ठेला लगाने प्लेटफाम बनाया जा रहा था, जिसे हटाने समझाईस दी गयी थी, नहीं हटाने पर आज उक्त दोनो क्षेत्र से ठेला हटाने की कार्यवाही की गयी।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने अपील करते हुये कहा है कि शहर के चौक चौराहो एवं रोड में पसरा व ठेला खोमचा न लगावे। रोड में पसरा आदि लगाने से यातायात बाधित होने के साथ साथ दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। उन्होने कहा कि निगम का अतिक्रमण दस्ता हटाने की कार्यवाही करेगी उससे पूर्व हटा लेवे अन्यथा बिना सूचना के हटाने की कार्यवाही की जावेगी। अतिक्रमण हटाने के दौरान उप अभियंता श्री अनिमेष चंद्राकर, प्र.पटवारी श्री मिलीन्द रेड्डी व श्री गणेश झा सहित अतिक्रमण दस्ता उपस्थित था।
राजनांदगांव 4 दिसम्बर। पशु मालिकों की लापरवाही से मवेशी निगम सीमाक्षेत्र के चौक चौराहों में…
- किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ के प्रति किया जाएगा जागरूक- हिमोग्लोबिन का किया जाएगा परीक्षण-…
प्रभारी सचिव श्री अविनाश चंपावत ने धान खरीदी केन्द्र गठुला, ग्राम बोईरडीह में जल जीवन…
राजनांदगांव 04 दिसम्बर 2024। स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने वर्चुअल बैठक में शासकीय…
- 7 दिसंबर से 24 मार्च तक टीबी मुक्त भारत अभियानराजनांदगांव 04 दिसम्बर 2024। कलेक्टर…
राजनांदगांव 04 दिसम्बर 2024। बाबा गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर 18 दिसम्बर 2024 को…
This website uses cookies.