राजनांदगांव 13 अगस्त। नगर निगम सीमांतर्गत अवैध निर्माण एवं शासकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण पर प्रभावी रूप से रोकथाम करने के लिये निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने नगर निगम में अतिक्रमण दस्ता (तोडू दस्ता) का गठन किया है। गठित दल निगम सीमाक्षेत्र में अवैध रूप से किये गये अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही करते है। इसी कडी में आज अग्रसेन भवन के पीछे गली में अतिक्रमण कर बनाये गये बाथरूम को तोडने की कार्यवाही किये।
अतिक्रमण के संबंध मेें आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि पुराना बस स्टैण्ड के पास स्थित अग्रसेन भवन के पीछे गली की शासकीय भूमि में श्री सलीम खान द्वारा स्ट्रक्चर खडाकर बाथरूम का निर्माण किया गया था, जिसे तोडने नगर निगम के नजुल शाखा ने नोटिस दिया था, नोटिस उपरांत भी श्री खान ने बाथरूम नहीं तोड़ा, जिसपर कार्यवाही करते हुये आज नगर निगम के अतिक्रमण तोड् दस्ता द्वारा जे.सी.बी. के माध्यम से तोडने की कार्यवाही की गयी।
उन्होंने अतिक्रमण दस्ता से कहा कि शहर मेें जहॉ जहॉ पर अतिक्रमण किया जा रहा है, उन्हे तत्काल नोटिस देकर हटाया जाये और संबंधित के विरूद्ध निगम प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाये। अतिक्रमण हटाने के दौरान उप अभियंता श्री अनूप पाण्डे, समयपाल श्री चिराग मेश्राम, प्र.पटवारी श्री मिलीन्द रेड्डी व श्री गणेश झा सहित निगम अमला उपस्थित था।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.