छत्तीसगढ़

राजनांदगांव: नगर निगम के सभी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की आयुक्त विश्वकर्मा ने ली बैठक…

सेवा नियम का पालन कर समर्पण व निष्ठा से कार्य करने की दी सीख

Advertisements

राजनांदगांव 26 नवम्बर। निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने आज निगम सभागृह में नगर निगम के सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक लेकर कार्यालयीन अवधि में उपस्थित रहकर सेवा नियम का पालन कर समर्पण व निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वाहन करने की सीख दिये।


आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने आज निगम के सामान्य प्रशासन विभाग, लेखा, जन्म-मृत्यु, लोककर्म, विद्युत, जल, सफाई, मोटर, राजस्व विभाग में कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक में कहा कि नौकरी के पहले दिन से ही हम एक नियम से बंध जाते है और उसी दिन से हम एक आम नागरिक से अलग हो जाते है। कार्यालय के कर्मचारियों का आचार व्यवहार व कार्य कैसा होना चाहिये, इस संबंध में चर्चा करने आज बैठक बुलाई गयी है।

उन्होंने कहा कि नौकरी के पूर्व हमारी मानसिकता होती है कि हम नौकरी लगने पर निष्ठा एवं इमानदारी से कार्य करेगे, हमेे उसी मानसिकता से काम करना है, तभी हम सफल होगे। कार्यालय में हमारा व्यवाहर संयमित और मर्यादित होनी चाहिये, कार्यालयीन समय में उपस्थित रहकर, अपने कार्यो का कर्मठतापूर्वक इमानदारी से निर्वाहन करना है। अपने उच्च अधिकारियों के आदेश की अव्हेलना नही करनी चाहिये।


आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि नगर निगम बहुत महत्वपूर्ण विभाग है, जो जनता से सीधा जुडा होता है और लोगों के दैनिक जीवन की महत्वपूर्ण आवश्यकता जैसे राशन कार्ड, जन्म-मृत्यु व विवाह प्रमाण पत्र, निराश्रत पेंशन के अलावा बिजली, पानी, सफाई जैसी मूलभूत सुविधा निगम के द्वारा उपलब्ध करायी जाती है।

इस दृष्टिकोण से हमारा कार्यालय बहुत महत्वपूर्ण है और इसकी महत्ता को समझ सभी को अपने दायित्वों का निर्वाहन करना है। उन्हांेने कहा कि कुछ लोग कार्यालयीन समय में इधर उधर घूमते है, वैसे ही निगम की जानकारी लोगो को उपलब्ध कराते है, जो कि हमारे कार्य के विरूद्ध है।

जिसे जानकारी चाहिये वो लिखित में देगा और उसे जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। आप अपने पद का गलत इस्तेमाल न करे। इसके अलावा शासन के दिशा निर्देशों का पालन कर योजनाओं को जन जन तक पहुॅचाना भी हमारा दायित्व है। नागरिकों एवं पार्षदों के कार्यो को प्राथमिकता देते हुये समय सीमा में पूर्ण करना है।


आयुक्त ने कहा कि समय सीमा में प्रकरणों का निराकरण करना है, बहुतसी जानकारिया समय में देने की रहती है, जिसे समझकर तत्काल उपलब्ध कराना है। किसी प्रकार की परेशानी या कार्य में कठिनाई पर अपने उच्च अधिकारियों को अवगत करावे।

अनावश्यक अवकाश पर न रहे, कुछ कर्मचारी मेडिकल बनवाकर लंबी छुटटी मे चले जाते है, जिसकी मेडिकल बोर्ड से जॉच करायी जायेगी। उन्हांेने कहा कि मैने अधिकांश विभाग की फाईले देखी है, जो बहुत व्यवस्थित और अच्छे तरीके से संधारित रहती है, यह बहुत अच्छी बात है, इसी प्रकार कार्य करना है।

उन्होंने राजस्व विभाग के कर्मचारियों से कहा कि नगर निगम का बहुत महत्वपूर्ण विभाग राजस्व विभाग होता है। राजस्व विभाग के सभी कर्मचारी इमानदारी से राजस्व वसूली करे। वर्तमान में क्यू.आर. कोड से मोबाईल के माध्यम से वसूली करने की तैयारी चल रही है। आप सभी क्यू.आर. कोड रख वसूली करे, जिससे आप लोगों को सुविधा होगी एवं अच्छी वसूली भी आयेगी।


उपायुक्त श्री मोबिन अली ने इस अवसर पर कहा कि आयुक्त महोदय की सोच कि निगम की कार्य प्रणाली में सुधारकर इमानदारी व लगन से सभी कार्य करे, इसीलिये आज बैठक बुलाई गयी है। उन्होंने राजस्व विभाग के कर्मचारियों से कहा कि राजस्व वसूली शासन लक्ष्य के अनुसार करना है, नये सिरे से डिमाण्ड दुरूस्तीकरण कर चालू एवं बकाया मांग आनलाईन किया जा रहा है, क्यू.आर. कोड के माध्यम से वसूली करनी है। उन्होंने कहा कि अब तक वसूली बहुत कम है, वसूली में तेजी लाकर 4 माह में लक्ष्य पूरा करना है।

कार्यपालन अभियंता श्री रामटेके ने कहा कि अपने दायित्वों का कैसे निर्वाहन करना है, आयुक्त महोदय ने बताया उसी आधार पर निष्ठापूर्वक कार्य करे, जनता से जुडी समस्या का प्राथमिकता से निराकरण करना है, तथा शासन के निर्देशो का पालन कर योजनाओं को क्रियान्वयन करना है। बैठक में कार्यपालन अभियंता श्री संजय वर्मा व श्री ईमरान खान सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव : प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण का लाभ लेने से कोई भी पात्र हितग्राही न हो वंचित – कलेक्टर…

- कलेक्टर ने छूटे हुए पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण का लाभ लेने के…

3 hours ago

राजनांदगांव : पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 26 मार्च तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित…

राजनांदगांव 21 मार्च 2025। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक…

5 hours ago

राजनांदगांव : चयन परीक्षा 30 मार्च को…

राजनांदगांव 21 मार्च 2025। पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत वर्ष 2025-26 में कक्षा…

5 hours ago

राजनांदगांव : डॉ.घमेन्द्र साहू को विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए राजा दिग्विजय दास यंग सांईटिस्ट अवार्ड से किया गया सम्मानित…

राजनांदगांव 21 मार्च 2025। डॉ. घमेन्द्र कुमार साहू को शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव…

5 hours ago

राजनांदगांव : 40 हजार लीटर शराब का किया गया नष्टीकरण…

कलेक्टर राजनांदगांव श्री संजय अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के उपस्थिति में 39918.417…

5 hours ago