राजनांदगांव 9 मार्च। नगर पालिक निगम राजनांदगांव ग्रीष्म ऋतु में सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिये प्रयासरत हैै। इसके लिये सभी व्यवस्था दुरूस्त करने के साथ साथ तकनीकि अमला तीनों पालियों मे कार्य कर रही है। निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी स्वयं निरीक्षण कर अधिकारियों व कर्मचारियों को दायित्व सौप रहे है।
निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि नगर निगम राजनांदगांव द्वारा कई वर्षो से शंकरपुर टंकी एवं सिविल लाईन टंकी से जल संकट के कारण ममता नगर, पूनम कालोनी, लेबर कालोनी, तुलसीपुर, सिविल लाईन, लालबाग, बख्तावर चाल, साधु चाल, कलिंटर चाल,शेरे पंजाब गली, रामनगर, मोतीपुर, गणपति नगर एवं चंदन नगर क्षेत्र में दोपहर में अतिरिक्त पानी सप्लाई की जा रही थी। उक्त क्षेत्रों में सुचारू पेयजल व्यवस्था के लिये तीन समय पानी सप्लाई की जा रही थी।
उन्होंने बताया कि लेकिन अब वर्तमान में अमृत मिशन योजनांतर्गत टंकी निर्माण व पाईप लाईन विस्तार होने पर उक्त क्षेत्र में सुबह एवं शाम पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो रहा है। जिसके कारण नगर निगम द्वारा शंकरपुर टंकी व सिविल लाईन टंकी से दोपहर की अतिरिक्त सप्लाई बंद कर दी गयी है। दोपहर की सप्लाई बंद होने से अनावश्यक पानी व्यर्थ नहीं होने के साथ साथ समय एवं व्यय की बचत हो रही है। साथ ही उक्त क्षेत्र के नागरिकों को निर्धारित समय सुबह एवं शाम पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो रहा है।
इसी प्रकार निगम सीमाक्षेत्र के अधिकांश क्षेत्रों में जहॉ टैंकर के माध्यम से पानी सप्लाई होता था वहा अमृत मिशन के माध्यम से पेयजल सप्लाई होने पर टैंकर मुक्त हो गया है तथा कुछ क्षेत्र जहॉ टैंकर से अभी भी पेयजल सप्लाई की जाती हैै वहा भी अमृत मिशन का कार्य पूर्ण होने पर टैंकर मुक्त हो जायेगा।
राजनांदगांव। डोंगरगढ़ शहर के कंडरापारा इलाके में रविवार रात चार दोस्तों के बीच बांस तोड़ने…
सफलता की कहानी - सुशासन तिहार 2025 - प्रधानमंत्री श्रवण बेटा बनकर कर रहे हैं…
सफलता की कहानी - सुशासन तिहार 2025 मोहला 05 मई 2025।…
सुशासन तिहार 2025 - कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के निर्देशन और अगुवाई में हजारों ग्रामीणजन…
सुशासन तिहार-2025- जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के ग्राम मोहारा में समाधान शिविर का हुआ आयोजन- 12…
सुशासन तिहार-2025- जनमानस की उम्मीद एवं आकांक्षाओं के अनुरूप हो रहा समस्याओं का समाधान- सुशासन…
This website uses cookies.