चौपाल के प्रथम दिन वार्ड नं. 01 व 2 से 143 आवेदन प्राप्त हुये
आज वार्ड नं. 3,7 व 8 के लिये मोतीपुर सामुदायिक भवन में जन चौपाल
राजनंादगांव 1 जून। आम नागरिकों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने एवं उनकी समस्याओं का वार्डो में ही निराकरण करने नगर निगम द्वारा 1 जून से 19 जून 2022 तक वार्डो में जन चौपाल लगाया जा रहा है। जिसका आज महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा वार्ड नं. 1 व 02 के लिये नवागांव के कर्मा भवन में प्रातः 9ः30 बजे से 11ः30 बजे तक आयोजित जन चौपाल में महात्मा गांधी जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया है।
शुभारंभ अवसर पर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी,एस.डी.एम. श्री अरूण वर्मा, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण सर्वश्री मधुकर वंजारी, सतीश मसीह, संतोष पिल्ले, विनय झा, भागचंद साहू,दुलारी बाई साहू, गणेश पवार, वार्ड नं. 02 के पार्षद श्री अजय छेदैया, पार्षद प्रतिनिधि श्री सचिन टुरहाटे उपस्थित थे।
जन चौपाल के संबंध में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने कहा कि शहर की सरकार का लोगोें के घरो तक पहुॅचना एक सुखद व्यवस्था की ओर बढता हुआ बेहतर कदम है। वार्ड नं. 1 व 02 के लिये नवागांव के कर्मा भवन में आयोजित जन चौपाल में उन्हांेने वार्डवासियों से रूबरू होकर वार्डवासियों की मांगो व समस्या को सुना व राशन कार्ड, निराश्रित पेंशन, जन्म-मृत्यु, विवाह, जाति प्रमाण पत्र,
प्रधानमंत्री आवास के प्रकरणों के अलावा साफ-सफाई, विद्युत, पानी की समस्या एवं भवन अनुज्ञा के प्रकरणों आवेदन लिये गये तथा चौपाल में पहुंचे विकलांग आवेदक के समीप जाकर उनसे आवेदन लिया व त्वरित निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
जन चौपाल के संबंध में निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री की हमर सरकार हमर द्वार के मंशा अनुरूप आज वार्ड नं. 1 व 2 के लिये नवागांव कर्माभवन में आयोजित जन चौपाल में राशन कार्ड के 12, निराश्रित पेंशन के 4, प्रधानमंत्री आवास के 69 प्रकरणों के अलावा साफ-सफाई के 02, विद्युत के 21, जल के 11 आवेदन प्राप्त हुये। इसके आलवा निर्माण कार्य संबंधी 34 आवदेन एवं राजस्व नजूल के 02 आवेदन कुल 143 आवेदन प्राप्त हुये। जिसे निराकरण किये जाने संबंधित विभाग को 02 दिवस के भीतर करने का निर्देश दिया। इसके अलावा जन चौपाल में वार्ड में मेडिकल मोबाईल यूनिट द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जन चौपाल में पहॅुचे वार्डवासियों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुये इस आयोजन को बेहतर बताया।
महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने वार्ड नं. 3, 7 व 8 के नागरिकों से अपील करते हुये कहा कि दिनांक 2 जून 2022 को मोतीपुर सामुदायिक भवन में प्रातः 9ः30 से 11ः30 बजे तक आयोजित जन चौपाल में उपस्थित होकर अपने प्रकरणों का वार्ड में ही समाधान करावे। उन्होंने कहा कि अन्य वार्डो में भी जन चौपाल लगाया जायेगा। जन चौपाल में कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके, सहायक अभियंता श्री दीपक अग्रवाल, प्र.सहायक अभियंता श्री संदीप तिवारी व श्री प्रणय मेश्राम,
समाज कल्याण अधिकारी श्री भूपेन्द्र वाडेकर,उप अभियंता श्री दीपक महला, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक श्री राजेश मिश्रा, प्रोग्रामर श्री पंकज चंद्रवंशी, प्र.कार्यालय अधीक्षक श्री अशोक चौबे सहित राजस्व के प्रकरणो के निराकरण के लिये राजस्व तहसीलदार, पटवारी, आर.आई. सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थिति थे। जन चौपाल का संचालन महापौर परिषद सचिव श्री संजीव कुमार मिश्रा ने किया।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.