12 मार्च को ऑडिटोरियम में होगा सम्मान समारोह
महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा सहित वरिष्ठ महिला नेत्री करेंगी आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानीन, आरोग्य समिति के सदस्य एवं स्वच्छता दीदीयों का सम्मान
राजनांदगांव 10 मार्च। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगर निगम द्वारा 12 मार्च 2022 शनिवार को महिला सम्मान समारोह दोपहर 11 बजे से पद्मश्री गोविन्दराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया है। जिसमें नगर के आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानीन, आरोग्य समिति के सदस्य एवं स्वच्छता दीदीयों का सम्मान किया जायेगा। कार्यक्रम की तैयारी का आज महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख एवं निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने ऑडिटोरियम में निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
सम्मान समारोह के संबंध में महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने कहा कि, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिनांक 12 मार्च शनिवार को ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया जी एवं राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा जी द्वारा नगर के आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानीन, आरोग्य समिति के सदस्य एवं स्वच्छता दीदीयों का सम्मान किया जायेगा।
इस अवसर पर छ.ग. बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती तेजकुंवर नेताम, छ.ग. अंत्यावसायी वित्त विकास निगम की उपाध्यक्ष सुश्री नीता लोधी, महिला आयोग की सदस्य डॉ. अनिता रावटे, हज कमेटी की सदस्य डॉ. रूबिना अंजुम अल्वी एवं लोक गायिका श्रीमती कविता वासनिक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगें।
महापौर श्रीमती देशमुख ने सम्मान समारोह में निगम अध्यक्ष, नेताप्रतिपक्ष, पार्षदों, नामांकित पार्षदों, शहर के गणमान्य नागरिकों, समाजसेवी संगठनों, महिला संगठनों एवं पत्रकार बंधुओं से उपस्थिति की अपील की है।
राजनांदगांव 07 अप्रैल 2025। जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के ग्राम पंचायत कोलिहापुरी (छी) में जल संरक्षण की…
- जनसामान्य से कल 8 से 11 अप्रैल तक लिए जाएंगे आवेदनराजनांदगांव 07 अप्रैल 2025। मुख्य…
- नागरिकों के लिए सकारात्मक महौल में सकारात्मक व्यवहार के साथ कार्य करने की जरूरत-…
⁕ चौकी चिखली पुलिस की कार्यवाही।⁕ चाकू लहरा कर आम लोगों को डरा धमका रहे…
मवेशी चोरी करने वाले आरोपीगणो को पुलिस ने किया गिरफ्तार। आरोपीगण द्वारा चोरी किये 05…
- मिशन जल रक्षा में जुड़ रहे ग्रामीण, जनभागीदारी के साथ करेंगे जल संचय- नाले…
This website uses cookies.