राजनांदगांव 21 अगस्त। नगर निगम सीमांतर्गत अवैध निर्माण एवं शासकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण पर प्रभावी रूप से रोकथाम करने के लिये निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने नगर निगम में अतिक्रमण दस्ता (तोडू दस्ता) का गठन किया है। गठित दल निगम सीमाक्षेत्र में अवैध रूप से किये गये अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही करते है। इसी कडी में आज वार्ड नं. 49 मोहड़ में शासकीय भूमि पर बने 4 झोपड़ी को निमम व पुलिस की टीम ने हटाने की कार्यवाही किये।
इस संबंध मेें आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि मोहड़ में शासकीय भूमि पर कब्जा कर 4 लोगों द्वारा झोपड़ी का निर्माण किया गया था, जिनमे श्री मन्नू साहू आ. श्री ठाकुर राम, श्री लेख श्रीवास आ. स्व. श्री मोहनू राम, श्रीमती देवा कुमारी ध.प. स्व. श्री झगरू निषाद एवं श्री अर्जुन निषाद द्वारा शासकीय भूमि पर बनाये गये झोपडी को आज नगर निगम के अतिक्रमण तोड् दस्ता द्वारा पुलिस बल सहित जे.सी.बी. के माध्यम से तोड़ा गया।
उन्होंने अतिक्रमण दस्ता से कहा कि शहर मेें जहॉ जहॉ पर अतिक्रमण किया जा रहा है, उसे तत्काल हटाया जाये और संबंधित के विरूद्ध निगम प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाये। अतिक्रमण हटाने के दौरान उप अभियंता श्री तिलक राज धु्रव, प्र.पटवारी श्री मिलीन्द रेड्डी व श्री गणेश झा सहित निगम तथा पुलिस बल उपस्थित था।
*मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अटल जयंती के अवसर पर* *विधानसभा अध्यक्ष की गरिमामय उपस्थिति…
*- ममता बच्ची के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के तहत राशि कर रही जमा* राजनांदगांव…
राजनांदगांव 23 दिसम्बर 2024। शासन की महतारी वंदन योजना आर्थिक दृष्टि से मजबूत बना रही…
*- राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के अवसर पर जिले…
*- बुजुर्ग जयंती निषाद अपने दवाई एवं ईलाज के लिए कर रही प्राप्त राशि का…
*महतारी वंदन योजना से महिलाओं के योगदान एवं उनकी भागीदारी को पहचान व सम्मान देने…
This website uses cookies.