छत्तीसगढ़

राजनांदगांव : नगर निगम सभागृह में गणेश पर्व प्रतियोगिता का पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन…

महापौर सहित नेताप्रतिपक्ष, आयुक्त तथा पार्षदों ने प्रतियोगिता में चयनित
गणेश समितियों को किये पुरूस्कृत

Advertisements

राजनांदगांव 4 सितम्बर। नगर निगम द्वारा वर्ष 2023 मंे आयोजित गणेश पर्व प्रतियोगिता में चयनित समितियों को पुरूस्कार वितरण करने निगम सभागृह में आज पूर्वान्ह महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख की उपस्थिति में गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में महापौर सहित नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता के अलावा स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य श्री गणेश पवार, जिला योजना समिति के सदस्य श्री सिद्धार्थ डोंगरे, पार्षद श्रीमती पूर्णिमा नागदेवे, श्री टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, श्री राजेश जैन रानू, सुश्री मणीभास्कर गुप्ता, श्री गगन आईच व पार्षद प्रतिनिधि श्री मदन मंटू यादव ने गणेश समितियो को पुरूस्कृत किया।


गणेश पर्व प्रतियोगिता में चयनित गणेश समितियों में महापौर एवं अतिथियों ने सर्वश्रेष्ठ गणेश प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त मित्र मंडल गणेश उत्सव समिति सदर बाजार बसंतपुर थाना के पास को 6 हजार रूपये का चेक, द्वितीय स्थान प्राप्त महाराजा मण्डल गणेश उत्सव समिति कामठी लाईन को 4 हजार रूपये का चेक व तृतीय स्थान प्राप्त पाटीदार गणेश उत्सव समिति पाटीदार भवन को 3 हजार रूपये का चेक प्रदान किया।

इसी प्रकार विसर्जन झाकी प्रतियोगिता के अ वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त बाल समाज गंज लाईन को 41 हजार रूपये का चेक, द्वितीय स्थान प्राप्त सुमति मण्डल कामठी लाईन को 21 हजार रूपये का चेक एवं तृतीय स्थान प्राप्त बस स्टैण्ड गणेश उत्साव समिति पुराना बस स्टैण्ड को 11 हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया।

साथ ही विसर्जन झाकी के ब वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त गंज गणेश उत्सव समिति भारत माता चौक को 31 हजार रूपये का चेक, द्वितीय स्थान प्राप्त तिरंगा मण्डल कमल टाकीज चौक को 18 हजार रूपये का चेक एवं तृतीय स्थान प्राप्त महावीर मण्डल गणेश उत्सव समिति बालगोविंद चौक को 10 हजार रूपये का चेक प्रदान कर पुरूस्कृत किया।


महापौर श्रीमती देशमुख ने अपने संबोधन में कहा कि संस्कारधानी की झांकी पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध है, यहा की झांकी राजधानी रायपुर के अलावा अन्य शहरों मंे जाती है। उन्हांेने कहा कि गणेश समितियों की मांग पर गत वर्ष से पुरूस्तार राशि बढ़ाई गई थी, उसी के आधार पर इस बार भी पुरूस्कार दिया जा रहा है।

उन्होंने गणेश समितियों को धन्यवाद देते हुये कहा कि आप लोगों की मेहनत का रंग पूरे प्रदेश में दिखता है, इस वर्ष भी गणेश उत्सव आप लोग और जोर शोर से मनाये इसके लिये मैं शुभकानाएं देती हूॅ। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा गणेश पर्व में सड़कों का मरम्मत, साफ सफाई कर अतिरिक्त झाडिया काटने, विद्युत व्यवस्था आदि कार्य झांकी के पूर्व किया जायेगा।


नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त समितियांे को बधाई देते हुये कहा कि शहर की कुछ समितिया झाकी खुद बनाते है और कुछ समितिया बाहर से झांकी मंगाते है, यहा झांकी निर्माण होने से लोगों को रोजगार मिलता है। उन्होंने कहा कि आप लोगों के कारण शहर में अच्छा माहौल बनता है।

उन्होंने महापौर एवं आयुक्त से कहा कि झाकी का रूट तय हो चुका है, झांकी निकलने के पूर्व रूट की सडकों का मरम्मत कराया जाये।
निगम आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि राजनांदगांव की हॉकी व झांकी देश एवं प्रदेश में प्रसिद्ध है, महाराष्ट्र मुबई में गणेश पर्व उत्साह से मनाते है, लेकिन मैं पिछली बार राजनांदगांव में देखा कि आप लोगों समर्पित होकर जीवंत गणेश झांकी बनाते है।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की झांकी मैने पहली बार देखा झांकी का बहुत ही अच्छा प्रदर्शन रहा। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले एवं प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समितियों को बधाई दिये।


गणेश समिति के पदाधिकारियों ने इस अवसर पर अपने विचार रखते हुये कहा कि गणेश प्रतियोगिता का परिणाम विसर्जन के एक सप्ताह के अंदर घोषित हो जानी चाहिये। साथ ही स्थानीय स्तर पर झांकी निर्माण करने वाले समितियों को प्रोत्साहित करना चाहिये।

महापौर श्रीमती देशमुख ने पदाधिकारियों की मांगो पर विचार करने का आश्वासन दिया। गणेश पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन प्रभारी सदस्य श्री गणेश पवार ने एवं संचालन प्र.कार्यालय अधीक्षक श्री नारायण यादव ने किया। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता श्री यू.के. रामटेेके, सहायक लेखा अधिकारी श्री राकेश नंदे सहित अधिकारी, कर्मचारी, गणेश समिति के पदाधिकारी, पत्रकार बंधु उपस्थित थे।

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव : गठूला में हुआ बड़ा एक्सीडेंट-ट्रक की मार से कटा पेट बजरंग दल एवं पशु चिकित्सालय के प्रयासों से हुआ सफल उपचार…

राजनांदगांव। राजनांदगांव के समीपस्थ गांव ग्राम गठुला में एक गाय का पेट ट्रक की चपेट…

4 hours ago

राजनांदगांव : आंगनबाड़ी केन्द्र बच्चों के लिए संस्कार केन्द्र की तरह : कलेक्टर…

*-कलेक्टर की अध्यक्षता में पोषण पखवाड़ा 2025 अंतर्गत जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन*…

5 hours ago

राजनांदगांव : राजनांदगांव में जल संकट: गिरता भूजल स्तर और प्रशासनिक प्रयास…

- 54620 हेक्टेयर क्षेत्र में धान के बदले अन्य फसलों का हुआ विस्तार - जिला…

17 hours ago

राजनांदगांव : सीईओ जिला पंचायत ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा…

- प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 15 अप्रैल तक सर्वे का कार्य प्राथमिकता से करें…

17 hours ago

राजनांदगांव : सीएमएचओ ने शहर के निजी अस्पताल संचालकों की ली बैठक…

राजनांदगांव 04 अप्रैल 2025। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन द्वारा सीएमएचओ कार्यालय…

17 hours ago

राजनांदगांव : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के विशेष प्रयासों से नलकूप खनन के लिए 99 लाख 36 हजार रूपए की स्वीकृति पर ग्रामीणों ने किया आभार व्यक्त…

राजनांदगांव 04 अप्रैल 2025।  विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के विशेष प्रयासों से राजनांदगांव विकासखंड…

19 hours ago

This website uses cookies.