राजनांदगांव जिले नमक की किल्लत की अफवाह फैलते ही जिला प्रशासन सकते मे आ गया और खाद्य विभाग टीम बनाकर शहर के किराना दुकानो मे जांच अभियान चलाया ।दो दिनों के लाॅक डाउन के बाद आज सुबह मार्केट खुलते ही किराना दुकानों में लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई, दरअसल एक अफवाह के चलते बड़ी संख्या में लोग किराना दुकान पहुंचने लगे थे और अफवाह थी कि बाजार में नमक की कमी हो गई है।
राजनांदगांव शहर सहित जिलेभर में नमक की किल्लत को लेकर अफवाह ऐसी तेजी से फैली कि लोग आज 2 दिनों बाद किराना दुकान खुलते ही नमक की खरीदारी के लिए पहुंचने लगे। दरअसल लोगों के बीच ऐसी अफवाह फैली की बाजार में नमक खत्म हो गया है और आने वाले समय में भी नमक की किल्लत होगी। इसी अफवाह के चलते बड़ी संख्या में लोग किराना दुकानों पर पहुंचने लगे और आवश्यकता से अधिक नमक की खरीदारी भी करने लगे, जिसकी वजह से दोपहर 11-12 बजे तक ही कई किराना दुकानों से नमक का स्टॉक खत्म हो गया। शहर के गोल बाजार क्षेत्र में संचालित बीर सिंह किराना स्टोर के संचालक का कहना है कि नमक की कमी नहीं है। नमक की रेक आने में लेट हो गया है। नमक खत्म होने की अफवाह चलते बड़ी संख्या में लोग अधिक मात्रा में नमक खरीद कर ले गए।
नमक की किल्लत की खबर सुनकर कई लोग अधिक मात्रा में नमक की खरीदारी करने जुट गए और आवश्यकता से अधिक भी लोगों ने नमक की खरीदारी की। वहीं कुछ लोग जब किराना दुकानों में पहुंचे तो वहां नमक रहने के बाद भी नमक नहीं दिए जाने का मामला भी सामने आया।
नमक के बड़ी मात्रा में खरीदारी और नमक की किल्लत की खबर प्रशासन को पहुंची तो प्रशासन ने टीम बनाकर दुकानों में जांच के लिए टीम भेजा, जिसमें से कई दुकानों में पर्याप्त मात्रा में नमक मौजूद होना पाया गया। वहीं एक दुकानदार के द्वारा नमक होने के बाद भी नहीं बेचे जाने और शोसल डिस्टेंसिग का पालन नहीं करते हुए भीड़ करने के मामले को लेकर दुकान को सील करने की कार्रवाई भी की गई। शिकायत थी कि इस दुकान में अधिक दर पर नमक बेचा जा रहा है। नमक की कमी को लेकर उड़ रही अफवाह को खारिज करते हुए जिला खाद्य अधिकारी किशोर सोमावार ने कहा कि बाजार में नमक की किल्लत नहीं है, ग्रामीण स्तर पर भी जांच की जा रही है। वहीं शासकीय राशन दुकानों के लिए भी दो माह का नमक पर्याप्त मात्रा में है। जिला खाद्य अधिकारी ने कहा कि स्टॉक में नमक रहने के बाद भी बिक्री नहीं करने वाले एक दुकान से 25 बोरी नमक जप्त गई है। वहीं ज्यादा दर पर नमक बेचने की शिकायत के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि प्रिंट रेट से अधिक दर पर अगर कोई दुकानदार नमक का विक्रय करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बाजार में नमक नहीं मिलने की अफवाह गांव से लेकर शहर तक पहुंची और गांव से भी बड़ी संख्या में लोग शहर पहुंचकर नमक की खरीदारी में जुट गए। यही वजह था कि आज कई किराना दुकानों में अधिक मात्रा में नमक बिका और नमक का स्टॉक कुछ दुकानों में खत्म हो गया। नमक की किल्लत के मामले को लेकर राजनांदगांव एसडीएम ने कहा कि खाद्य विभाग और नगर निगम की एक टीम बनाकर सभी दुकानों में स्टॉक की पड़ताल की जा रही है। जिसमें नमक की कमी जैसा कोई मामला नहीं है। वहीं अफवाह के चलते लोग अधिक मात्रा में नमक की खरीदारी करने में लग गए। एसडीएम ने कहा है कि नमक की खरीदारी लोग जितनी जरूरत है उतना ही करें, स्टाक जमा करने के चक्कर में ना रहे। वही किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें।
लाॅड-डाउन मेें आवश्यक वस्तुओं के परिवहन को लेकर छूट दी गई है। वही नमक के मामले में किल्लत जैसी स्थिति नहीं है। महज अफवाह के चलते लोगों के द्वारा अधिक मात्रा में नमक की खरीदारी करने से कुछ दुकानों में नमक नहीं होने के चलते अफवाह तेजी से फैल गई। वहीं 2 दिनों के भीतर नमक का नया रेक आने से जिन दुकानों में नमक नहीं है वहां भी पर्याप्त मात्रा में नमक उपलब्ध हो हो जाएगा।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.