राजनांदगांव- नर्मदा मंदिर में हुई चोरी का एक फरार आरोपी पकड़ाया है। आरोपी को भानुप्रतापपुर से गिरफ्तार किया गया है।
घटना दिनांक 06.03.2020 से 07.03.2020 के सुबह 06:30 बजे के अज्ञात चोर द्वारा नर्मदा मंदिर में ताला तोड़कर चोरी किये है कि प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 38 / 2020 धारा 457, 380, 34 भादवि0 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
नर्मदा मंदिर में चोरी की 01 आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा चुका है, एवं 01 आरोपी रूपेश दर्रो पिता नारायण दरों उम्र 25 साल निवासी आमाकडा पो० करमोती थाना भानुप्रतापपुर जिला उत्तर बस्तर कांकेर छ0ग0 गिरफ्तारी से बचने अपना सकुनत पता बदल-बदल कर रह रहा था, जिसका लगातार पता तलाश जारी था।
विवेचना के दौरान आरोपी का ग्राम आमाकडा पो० करमोती थाना भानुप्रतापपुर जिला उत्तर बस्तर कांकेर छ0ग0 में होने की सूचना पर आरोपी की पतासाजी करने थाना गण्डई से टीम गठीत कर रवाना किया गया था। जो ग्राम आमाकडा पो० करमोती थाना भानुप्रतापपुर जिला उत्तर बस्तर कांकेर घोर नक्सली क्षेत्र से मिलने पर साथ लेकर आये, पूछताछ करने पर नर्मदा मंदिर में संतोष गुप्ता के साथ मिलकर चोरी करना अपराध स्वीकार किया गया।
आरोपी को दिनांक 07.06.2021 के 20:15 बजे विधिवत् गिरफ्तार किया गया है, जिसे माननीय न्यायालय छुईखदान में ज्युडीसियल रिमाण्ड पर पेश किया गया है। उक्त फरार आरोपी की पतासाजी एवं कार्यवाही करने में निरीक्षक शफ्रिकांत सिन्हा, प्र० आर० 461 देवकुमार रावटे, आर0 87 ईश्वर मरकाम, 1657 मणीशंकर वर्मा की मुख्य भूमिका रही।
*- पेट्रोल पंप संचालकों एवं व्हीकल डीलर्स सड़क सुरक्षा के संबंध में जन जागरूकता कार्यक्रम…
राजनांदगांव 10 जनवरी 2025। राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज राजनांदगांव जिले के प्रवास के…
राज्यपाल श्री रमेन डेका ने छत्तीसगढ़ डेंटल कॉलेज एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट सुंदरा राजनांदगांव परिसर में…
*राज्यपाल श्री रमेन डेका ने ग्राम सुंदरा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत निर्मित…
*- राज्यपाल श्री रमेन डेका ने समता वृद्धाश्रम को एक लाख रूपए की सहायता राशि…
*दंत चिकित्सा पेशेवर के रूप में अपने ज्ञान एवं कौशल से अनगिनत व्यक्ति के स्वास्थ्य…
This website uses cookies.