राजनांदगांव 07 जून 2021- जिले के नवपदस्थ कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज कार्यभार ग्रहण कर लिया है। पूर्व कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने नवनियुक्त कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा को कार्यभार सौंपा। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा वर्ष 2012 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं।
सिन्हा इस मौके पर मीडिया प्रतिनिधियों से सौजन्य चर्चा करना चाहते हैं।
मीडिया प्रतिनिधियों को चर्चा के लिए कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आमंत्रित किया गया है। कोरोना के प्रोटोकॉल के मद्देनजर कलेक्टर शाम 3 बजे से 3.30 बजे तक प्रिंट मीडिया तथा 3.30 से 4 बजे तक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे।
कोरोना के प्रोटोकॉल के अनुसार ही सभाकक्ष में प्रतिनिधियों के लिए बैठक व्यवस्था की गई है। कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रतिनिधियों से चर्चा में शामिल होने आमंत्रित किया गया है। मीडिया संस्थानों के प्रमुखों से चर्चा में शामिल होने वाले प्रतिनिधियों की संख्या के संबंध में विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया गया है।
कार्यभार ग्रहण के दौरान पुलिस अधीक्षक डी श्रवण, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर लता उर्वशा, एसडीएम राजनांदगांव मुकेश रावटे, डिप्टी कलेक्टर डॉ. दीप्ती वर्मा उपस्थित थी।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.