राजनांदगांव : नव निर्मित ग्रा.पं.कार्यालय सरोधी का गांधी जयंती पर लोकार्पण….

साल्हेवारा :- छुईखदान जनपद पंचायत साल्हेवारा वनांचल क्षेत्र नया ग्राम पंचायत मे कार्यालय भवन मुख्य अतिथि जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्रीमति नीना विनोद ताम्रकार अध्यक्षता क्षेत्र क्रंमाक 1 साल्हेवारा के जिलापंचायत सदस्य ममता राजेश पाल विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष ललित महोबिया के हाथो नव निर्माण ग्राम पंचायत कार्यालय भवन का भव्य फीता काटकर लोकार्पण किया गया ।

Advertisements


2 अक्टूबर महात्मा गांधी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए गांधी जयंती के अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधि सहित गणमान्य नागरिकों ने श्रधांजली दी ।


लोकार्पण समारोह को ममता राजेश पाल ने संबोधित करते हुए कहा कि गांधी जी की जयती का पर्व है ।हम सब बचपन से गांधी जी के बारे मे पढते सुनते आ रहे है कि उन्होंने हमारे देश के लिए अपना तन मन धन न्योछावर कर भारतवर्ष को अंग्रेजों के गुलाम से सत्य अहिंसा की लडाई लडकर आजाद कराया महात्मा गांधी जी महान आत्मा महापुरुष थे ।


जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष ललित महोबिया जी भी सभा को संबोधित करते हूये गाधी जी द्वारा किया गया कार्य का उनके जंयती पर चित्रण किये ग्रामीणों को नया पंचायत में विकास का कार्य तेजी से कराने आश्वासन देते हुए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया ।जनपद पंचायत के सदस्य संचार एवं निर्माण समिति के सभापति गुलशन तिवारी भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन गांधी जी की जंयती को जन्मोत्सव के रुप मे मनाया जाना चाहिए ।यह दिन हम लोगों के लिये गांधी जी को समर्पित भावनाओ के साथ याद करना चाहिए आज का दिन ग्राम पंचायत सरोधी के लिये ऐतिहासिक दृष्टि से पहचाना जाना चाहिए ।


मुख्य अतिथि जनपद पंचायत के अध्यक्ष के प्रतिनिधि श्री विनोद ताम्रकार ने अपने संबोधन में विधायक महोदय का ना आने का कारण को सभा मे उपस्थित लोगों को बताया कि उनका कोरोना टेस्ट किया गया है जिसके कारण अभी चार पांच रोज होम आईशोलेशन मे रहेगे ।इसलिए आपके बीच उपस्थित नही हो सके और भी समय आयेगा जब आपके लोकप्रिय विधायक आप लोगों के समक्ष आयेंगे वैसे भी वनांचल क्षेत्र में आप लोगो का विधायक के प्रति स्नेह बना रहता है आगे कहा आज गाधी जी का जयती है आपके ग्राम पंचायत का शुभारंभ हो गया है

नया ग्राम पंचायत कार्यालय हो जाने से ग्राम पंचायत सरोधी का विकास में गति आयेगा कांग्रेस सरकार द्वारा नरवा गरवा घुरवा बाडी के तहत गौठान के संबध मे जानकारी देते हुए गोबर से बनायी जाने वाली खाद के बारे मे बताया आने वाला समय मे डी ए पी युरिया को मात देगी आज मंहगी खाद खरीद कर किसानों का जमीन बरबाद हो रहा है केंद्र सरकार को आडे हाथ लेते हुये किसान विरोधी सरकार बताया संसद मे किसान बिल पास कर किसानों के साथ छल किया जा रहा है । आज किसानों को कोई टैक्स नही लिया जाता ब्यपारीयो से कृषि जिंस का टैक्स लेता है ।


इतना कहकर अपने उदबोधन को समाप्त करते हुए सभी ग्रामीणों को अपनी अपनी समस्याओं को अवगत करने कहा जैसे राशनकार्ड, विधवा पेंशन योजना, शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर समस्या का समाधान करने की ग्राम पंचायत सचिव श्री रघुनंदन शहरे को निर्देशित किया गया है ।


इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि गण मुख्य रूप से उपस्थित रहे सरपंच महोदिया श्री मति तुलसी झारिया ,उप सरपंच विजय चौधरी ,पंच गण गिरजा बाई बिंद कुंवर पटेल ललिता पटेल परवंतिन बाई झारिया ,बुधकुंवर यादव संतोष पांचे ,जगदीश शहरे, रामसिंग पांचे, बुधकुंवर सिंघनधुपे ,डाहरिन बाई ,रामाधार पांचे ,प्रतापी सिंघनधुपे, रतन सरोधी ,मनराखन नेताम ,कार्तिक राम कोटवार ,विधायक प्रतिनिधि कमलेश जंघेल, नरेन्द्र मिश्रा ,लक्ष्मण विश्वकर्मा ,मनोज लिबर्टी, तौहीद खान, दिलीप शुक्ला रिंकु पांडे एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे सभा का सफल संचालन श्री चंन्द्रभूषण यदु संचालक मंडल सदस्य साल्हेवारा सोसाइटी इफको प्रतिनिधि नई दिल्ली ने किया ।

सहयोगी पत्रकार- दिलीप शुक्ला सल्हेवारा राजनांदगांव .

Bhumika Dewangan

Recent Posts

राजनांदगांव : हिन्द सेना मे दक्ष वैद्य को युवा ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष की मिली कमान,पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने दी बधाई…

राजनांदगांव। राष्ट्रीय राजधानी,नई दिल्ली देशहित के प्रति समर्पित भावना एवं समाजसेवा के क्षेत्र में किए…

13 hours ago

राजनांदगांव : आयुक्त ने ली जल विभाग के वाल्वमेन एवं पंप आपरेटरो की बैठक…

टंकी पूरा भरने पश्चात ही वाल्व खोलने के दिये निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्यवाही राजनांदगांव…

13 hours ago

राजनांदगांव : साफ सफाई का जायजा लेने आयुक्त आज पहुचे हाट बाजार व मटन मार्केट…

साफ सफाई रखने, कचरा व अपशिष्ट अलग डिब्बा मे रखने दिये निर्देश, खुला रखने पर…

14 hours ago

रायपुर: सहायक संचालक अमित शुक्ला और जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल ने डोंगरगढ़ ब्लॉक के परीक्षा केन्द्रो का किया औचक निरीक्षण…

रायपुर। सहायक संचालक छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम रायपुर के अधिकारी श्री अमित शुक्ला, और राजनांदगाव के…

14 hours ago

This website uses cookies.