राजनांदगांव 29 अप्रैल 2022। नव सृजित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को जिला बनाये जाने के संबंध में शासन द्वारा प्रारंभिक सूचना का प्रकाशन छत्तीसगढ़ राजपत्र (असाधारण) में 18 अप्रैल 2022 को किया गया है। नवीन जिला के टे्रसिंग नक्शा की प्रति कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी तथा तहसील कार्यालय के सूचना फलक पर सर्वसाधारण के अवलोकन के लिए चस्पा किया गया है।
प्रकाशित अधिसूचना के आधार पर कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा जिला राजनांदगांव द्वारा जिला, अनुविभाग, तहसील, ग्राम पंचायत व ग्राम स्तर से दावा-आपत्ति प्राप्त होने पर 16 जून 2022 तक अभिमत सहित जानकारी प्रस्तुत करने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़ एवं गंडई-छुईखदान को निर्देशित किया गया है।
राजनांदगांव जिले के अनुविभाग खैरागढ़ एवं गंडई-छुईखदान तथा तहसील गंडई, छुईखदान एवं खैरागढ़ को समाविष्ट करते हुए नवीन जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई का सृजन किया गया है। इस प्रकार नवीन जिले को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई नाम से संबोधित किया जाएगा। नव सृजित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई अपने मातृ जिले राजनांदगांव के कुल क्षेत्रफल 4 लाख 27 हजार 129 हेक्टेयर में से 1 लाख 55 हजार 197 हेक्टेयर क्षेत्रफल के साथ पृथक होकर निर्मित हुआ है। नवीन जिले के उत्तर में कबीरधाम, दक्षिण में जिला राजनांदगांव, पूर्व में जिला बेमेतरा एवं दुर्ग, पश्चिम में जिला बालाघाट मध्यप्रदेश की सीमा लगी हुई है।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.