–पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अपहृता को चंद घण्टो में आरोपी के कब्जे से किया बरामद
राजनांदगांव – दिनांक 12.05.2022 को पुलिस अधीक्षक राजनांदगॉव संतोष सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा राजनांदगांव, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ दिनेश सिन्हा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी घुमका शशिकांत सिन्हा के द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर थाना स्टाफ सउनि बेदराम चन्द्रवंशी म0प्र0आर0 803 धनसिर भुआर्य, प्रआर0 1568, आर061 टीम तैयार किया गया l
प्रार्थी अमित शिवारे की रिपोर्ट पर थाना घुमका में अप0 क्रमांक 90/2022 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।मामले की गंभीरता को देखते हुए मुखबिर की सुचना के आधार पर तत्काल टीम को दुर्ग जिला के बोरी थाना रवाना किया गया l विवेचना के दौरान पता चला कि आरोपी मनोज कुमार बंजारे पिता टेटकुराम बंजारे उम्र 24 साल निवासी सेवती जिला दुर्ग का अपहृता को दिनांक 10/05/2022 को बहला फुसलाकर ग्राम सेवती जिला दुर्ग ले जाकर आरोपी द्वारा लगातार शारीरिक शोषण किया गया है।
जिसे ग्राम सेवती(दुर्ग) से आरोपी के कब्जे से नाबालिग अपहृता को बरामद किया गया। अपहृता को उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया है। अपहृता के कथन के आधार उपयुक्त धाराओ का समावेंश करते हुये आरोपी को गिरफतार कर हिरासत मे लिया गया जिसे जिला जेल राजनांदगांव ज्युडिषियल रिमांड पर भेजा जायेगा । प्रकरण में विवेचना जारी है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना घुमका स्टाप का सराहनीय भूमिका रही।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.