राजनांदगांव- नाबालिग पीड़िता के साथ बलात्कार करने वाला फरार आरोपी को थाना खड़गाँव पुलिस के द्वारा पखांजुर थाना क्षेत्र के अतिसंवेदन नक्सली क्षेत्र ग्राम अलवर से गिरफ्तार किया गया।आरोपी प्रतिदिन अपना जगह बदल बदल कर छुपकर पुलिस को गुमराह करता था। पुलिस के अथक प्रयास के द्वारा एवं 10-12 गांव बस्ती को दबिश देने के बाद आरोपी हुआ गिरफ्तार।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अन्नु राम पिता स्व० छेरकु राम तारम जाति गोड़ उम्र 18 साल साकिन स्कूल पारा वाको थाना खड़गांव जिला राजनांदगांव ने थाना आकर दिनांक 17.06.2021 को लिखित रिपोर्ट किया है कि घटना दिनांक 16.06.2021 को इसकी नाबालिग बहन ( पीडिता) को शौच के लिए जाना है टार्च दिखाएगी कहकर साथ में ले जाकर घटना स्थल स्कूल के पीछे जंगल मे पीड़िता को नाबालिग जानते हुए बहला फुसलाकर जबरदस्ती पीड़िता के साथ आरोपी कलेश्वर उर्फ कुलेश्वर यादव साकिन कोड़ेखुर्से जिला कांकेर ने दुष्कर्म किया।
आरोपी अपराध घटित करने के बाद फरार हो गया था कि रिपोर्ट पर से अपराध क्र. 43 / 2021 धारा 363, 376 ( क,ख) भादवि., 4, 5 ( 3 ) , 6 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया प्रकरण के आरोपी का पता तलाश पुलिस के द्वारा लगातार किया जा रहा था। पता तलाश के दौरान आरोपी का थाना कोड़ेखुर्से, पखांजुर, बांदे एवं दुर्गुकोंदल थाना क्षेत्र में प्रतिदिन अलग अलग गांव बस्ती मे दोस्तो व रिस्तेदारो के घर मे परिवार सहित अपने मौजूदगी को छिपाते हुए छुपकर रहने की जानकारी मिली।
इसी तारतम्य में दिनांक 22.07.2021 को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार थाना खड़गांव से पुलिस टीम तैयार कर फरार आरोपी कलेश्वर उर्फ कुलेश्वर यादव का पता तलाश हेतु उक्त थाना क्षेत्र के ग्राम बस्ती में दबिश दी गई एवं ग्रामीणों से पूछताछ के दौरान आरोपी के संबंध मे छोटी छोटी जानकारी मिलती गयी जिसके आधार पर रात्रि में उक्त थाना क्षेत्रों के गांव में पता तलाश करते रहे।
अन्ततः दिनांक 23.07.2021 को सुबह थाना पखांजुर क्षेत्र के अतिसंवेदन नक्सली क्षेत्र ग्राम अलवर से हिरासत मे लेकर थाना खड़गांव लाया गया। जिसे दिनांक 23.07.2021 के 11/30 बजे विधिवत गिरफ्तार कर ज्यु. रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कार्तिकेश्वर जाँगड़े, उप निरी एम. एल. साहू, प्र. आर. 388 चन्द्रभुवन मंडावी, आर. 913, 1711, 1635, 531 की सराहनीय भुमिका रही।
खरीफ विपणन वर्ष 2024-25जिले में 59 हजार 503 किसानों से 2938799.20 क्विंटल धान की खरीदी…
न्यौता भोजन में बच्चों ने स्वादिष्ट गुड़ चिक्की, गुजिया, फल एवं भोजन का लिया जायकाग्राम…
एक आशियाना हुआ अपना...- फगुनी ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद- महिला सशक्तिकरण की…
- नोडल अधिकारी धान उपार्जन केन्द्रों करते रहें सतत निगरानी - कलेक्टरराजनांदगांव 12 दिसम्बर 2024।…
राजनांदगांव 12 दिसम्बर 2024। नगर पालिका आम निर्वाचन 2024 के निर्वाचक नामावली तैयार व पुनरीक्षण…
सफाई ठेकेदारों को अपने ठेका वार्ड के आस पास वार्ड में सफाई कर सहयोग करने…
This website uses cookies.