राजनांदगांव- नाबालिग से दुष्कर्म मामले में 1 साल से फरार आरोपी को अंबागढ़ चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया। महाराष्ट्र के औरंगाबाद से किया गया बरामद। विगत 01 साल से दे रहा था पुलिस को चकमा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी के द्वारा दिनांक 14.11.2020 को थाना अम्बागढ़ चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि इसकी नाबालिक बहन को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है।
रिपोर्ट पर थाना चौकी में अप. क्र. 223/2020 धारा 363 भादवि कायम कर अपहृत बालिका को विवेचना के दौरान दिनांक 17.07.2021 को बरामद कर उनके परिजन को सुपुर्द किया गया था। आरोपी घटना दिनांक से ही लगातार फरार था।
लगभग 01 साल तक पुलिस उसे ढूंढती रही मामला नाबालिका बालिका से संबंधित संवेदनशील प्रकरण होने से पुलिस अधीक्षक डी श्रवण, अति. पुलिस अधी० सुरेशा चौबे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी घनश्याम कामडे के निर्देशन में थाना अं.चौकी से विशेष टीम गठित कर औरंगाबाद महाराष्ट्र रवाना किया गया। जो बालिका के कथन के आधार पर आरोपी देवराज भैसवारे पिता कुमार साय भैसवारे उम्र 22 साल साकिन पटेली थाना अंबागढ़ चौकी जिला राजनांदगांव द्वारा शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसला कर भगा ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित कर घटना कारित किया।
मामले में धारा 366, 366- (क), 376 भादवि 4. 6 पॉक्सो एक्टू धारा जोड़ी गई तथा आरोपी का लगातार उसके सकुनत तथा संभावित स्थान में पता तलाश किया जा रहा था, जो दिनांक 19.07.2021 को गिरफ्तार किया गया। मामला अजमानतीय होने से ज्यु.रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया, जेल दाखिल किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना स्टाफ अंबागढ़ चौकी एवं सायबर सेल राजनांदगांव की सराहनीय भूमिका रही।
- मातृशक्ति महिलाओं को विविध योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लाभान्वित किया…
मोहला 23 दिसंबर 2024। अंबागढ़ चौकी के ग्राम तुहाडबरी…
- चरितार्थ हो रही है रेवती जंघेल के जीवन में मोहला 23 दिसंबर 2024।…
मोहला 23 दिसंबर 2024। जिला मुख्यालय मोहला में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए…
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
This website uses cookies.