राजनांदगांव नामांकन के आखिरी दिन भाजपा ने आज यहां जवाबी नामांकन रैली के माध्यम से जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया। शिवनाथ वाटिका में चुनावी सभा हुई जहां हजारों कार्यकर्ताओं की फौज के साथ प्रदेश की पूरी सरकार मौजूद रही। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं दोनों डिप्टी सीएम की मौजूदगी में भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे ने जिला कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया।
आसमभा को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के खिलाफ चुनावी शंखनाद करते हुए ‘मोदी की गारंटी’ पर वोट मांगा और संतोष को जिताने की अपील की। शिवनाथ वाटिका से भरी दोपहर में नामांकन रैली निकाली गई। रैली में शामिल साय एवं पांडे ने जनता का अभिवादन किया। इस दौरान नरेन्द्र मोदी, विष्णु देव साय व संतोष पांडे जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे। गुरूद्वारा चौक में रैली का समापन हुआ।
भाजपा मीडिया सेल के अनुसार सभा स्थल पर कार्यकर्ताओं का उत्साह उस वक्त परवान पर चढ़ा जब साजा के रिक्शा चालक से विधायक बने ईश्वर साहू ने धारदार तरीके से पूर्ववर्ती भूपेश सरकार की बखिया उधेड़ते हुए कहा कि भूपेश के भ्रष्टाचार की चार चिन्हारी, नरवा गरवा गुरवा, बाड़ी तब पूरा सभा स्थल करतल ध्वनि से गूंज उठा साहू ने जब अपने पुत्र की हत्या का विवरण दिया तो भाजपा कार्यकर्ता गमगीन हो गए।
फिर अचानक ही माहौल में उत्साह दिखाई दि. जब प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बड़े भाजपा नेताओं के साथ सभा स्थल पर पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने नारे बाजी कर उनका जोशीला स्वागत किया। सीएम विष्णु देव साय ने अपने पारंपरिक अंदाज में अपनी बात शुरू करते हुए कहि मैं मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए इस लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे को भारी मतों से विजय बनाये ।
- 54620 हेक्टेयर क्षेत्र में धान के बदले अन्य फसलों का हुआ विस्तार - जिला…
- प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 15 अप्रैल तक सर्वे का कार्य प्राथमिकता से करें…
राजनांदगांव 04 अप्रैल 2025। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन द्वारा सीएमएचओ कार्यालय…
राजनांदगांव 04 अप्रैल 2025। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के विशेष प्रयासों से राजनांदगांव विकासखंड…
- 1 अप्रैल 2025 से 30 सितम्बर 2025 तक लागू रहेंगी दरेंराजनांदगांव 04 अप्रैल 2025।…
राजनांदगांव 04 अप्रैल 2025। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने जिले के जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रार एवं संस्था…
This website uses cookies.