छत्तीसगढ़

राजनांदगांव: निगम आयुक्त ने ली गोकुल नगर के मवेशी मालिकों की बैठक…

गोकुल नगर में आबंटित भूमि में मवेशी बांधकर रखने की अपील

Advertisements

राजनंादगांव 9 नवम्बर। उच्च न्यायालय के आदेशानुसार एवं मुख्य सचिव द्वारा बैठक में दिये गये निर्देशानुसार सड़क पर बैठे मवेशियों के कारण हो रहे दुर्घटना को ध्यान में रखते हुये नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने गोकुल नगर के मवेशी मालिकों व डेयरी संचालकों की बैठक लेकर मवेशी खुला न छोडने एवं डेयरी व्यवसाय शहर के बाहर करने की अपील की है।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने बैठक में कहा कि शहर में बढ़ते दुर्घटना को ध्यान में रखते हुये उच्च न्यायालय के आदेश एवं मुख्य सचिव द्वारा बैठक में दिये गये निर्देशानुसार आज गोकुल नगर वासियों की बैठक बुलाई गयी है।

उन्होंने कहा कि गोकुल नगर में जिन्हें भूमि आबंटित की गयी है वे गोकुल नगर में ही मवेशी बांधकर रखे शहर मंे खुला न छोडे और वे गोकुल नगर में ही डेयरी संचालित करे। साथ ही गोकुल नगर में जिनकी भूमि है और वे शहर में डेयरी का व्यवसाय कर रहे है वे शहर का व्यवसाय बंद कर गोकुल नगर में आबंटित भूमि में व्यवसाय करे। जिससे शहर में मवेशी नहीं बैठेगे और दुर्घटना से निजात मिलेगा। उन्होने कहा कि जिनके द्वारा गोकुल नगर में भूमि आबंटन के बाद भी उसका उपयोग नहीं कर रहे है उसकी भूमि का आबंटन निरस्त कर दिया जायेगा। आज की बैठक में जो मवेशी मालिक उपस्थित नहीं है उन्हे भी अवगत करावे।


आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि कुछ डेयरी व्यवसायियों द्वारा शहर के अंदर डेयरी का व्यवसाय करते है एवं मवेशी भी शहर में रखते है। जिससे गंदगी फैलने के साथ साथ मवेशियों के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, जिसे उच्च न्यायालय ने भी संज्ञान में लिया है, जिसे ध्यान में रखते हुये जिलाधीश महोदय श्री संजय अग्रवाल के निर्देश पर आज डेयरी व्यवसायियों की बैठक बुलाई गयी है।

उन्होने कहा कि आप सब अपना मवेशी गोकुल नगर में ही रखे, शहर मे न छोडे। गोकुल नगर के पास के रहवासियों द्वारा मवेशी छोडने की शिकायत प्राप्त होती है, जिसके निराकरण के लिये गोकुल नगर के आस पास की रिक्त भूमि में मवेशी चराने लेजावे और आपके आदमी उनके साथ रहे, चराने के पश्चात वापस गोकुल नगर में लावे, सड़क में खुला न छोडे।
गोकुल नगर वासियों ने कहा कि हमारे द्वारा मवेशी नहंी छोडा जाता, गांव के लोग मवेशी लाकर छोड देते है,

उन्होंने दुर्घटना से बचने सहयोग का आश्वासन देते हुये कहा कि अपने साथियो को भी इस संबंध में अवगत कराया जावेगा। उन्होंने गोकुल नगर की समस्या अंतर्गत तालाब की सफाई, नाली व रोड की सफाई, बंद लाईटे चालू कराने के अलावा अस्पताल चालू करने की मांग रखी। जिसपर आयुक्त ने कहा कि साफ सफाई लाईट की व्यवस्था की जायेगी हास्पिटल के लिये पशु चिकित्सालय में बात की जायेगी।

उन्होंने दुर्घटना से बचने मवेशी बांधकर रखने तथा अन्य लोगों को समझाईस देने की अपील की। बैठक में उपायुक्त श्री मोबिन अली, कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके, स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा, स्वच्छता निरीक्षक श्री दीपक श्रीवास्तव सहित गोकुल नगर के मवेशी मालिक उपस्थित थे।

Lokesh Rajak

Recent Posts

नगर पालिक निगम, राजनांदगांव नगरीय निकाय चुनाव वार्ड परिक्रमा 2024

राजनांदगांव नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 51 वार्ड है। नीचे दिए गए सर्वे प्रश्नों…

18 hours ago

राजनांदगांव: जिले के सभी विकासखंडों में किसान सम्मेलन आयोजित…

*- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों ने जाहिर की खुशी* *- शासन…

20 hours ago

राजनांदगांव : सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार एवं तुमड़ीबोड़ का किया आकस्मिक निरीक्षण…

अनुपस्थित एवं कार्यालय में अभिलेख संधारण में अनियमिता पाए जाने पर ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार…

24 hours ago

राजनांदगांव :राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के अवसर पर किसान सम्मेलन सह कृषि मेला का आयोजन…

- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों में खुशी - सरकार किसान के…

24 hours ago

This website uses cookies.