कंट्रोल रूम टांकाघर में वर्षा जनित बीमारी की रोकथाम हेतु आवश्यक तैयारी के दिये निर्देश
राजनांदगांव 26 जून। निगम आयुक्त डॉ. अशुतोष चतुर्वेदी ने शहर में अतिवृष्टि एवं बाढ़ नियंत्रण के लिये निगम अधिकारियो एवं कर्मचारियों को विभिन्न दायित्व सौंपा है। निगम आयुक्त ने उक्त नियंत्रण कार्य के लिये तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगायी है और निगम का अमला अतिवृष्टि एवं बाढ़ नियंत्रण के लिये 24 घंटे रोकथाम के उपाय,पानी भराव को रोकने सहित प्रभावितो के आवास की व्यवस्था का कार्य करेगा। साथ ही उन्होेंने वर्षा जनित बीमारियों के रोकथाम हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी निर्देश दिये है।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि शहर में अतिवृष्टि एवं बाढ़ नियंत्रण के लियेे कार्यपालन अभियंता यू.के.रामटेके को नोडल अधिकारी एवं प्र.कार्यपालन अभियंता कामना सिंह यादव व सहायक अभियंता अतुल चोपडा को सहायक नोडल अधिकारी बनाया है तथा सहायक अभियंता संदीप तिवारी को वार्ड नं. 1 से 17, सहायक अभियंता दीपक अग्रवाल को वार्ड नं. 18 से 36 एवं सहायक अभियंता संजय ठाकुर को वार्ड नं. 37 से 51 के लिये तथा प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव को प्रभारी बनाया गया है। इनके सहयोगी का दायित्व उप अभियंता सहित अन्य कर्मचारियों को सौंपा गया है। जो तीनों शिफ्ट में प्रातः 8 बजे से शाम 4 बजे तक, शाम 4 से रात्रि 12 बजे तक व रात्रि 12 बजे से सुबह 8 बजे तक कार्य करेंगे।
निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि वर्षा ऋतु में पानी भरने वाले स्थानो की सूची बनाने तथा रोकथाम के उपाय एवं सुझाव के लिये प्र.कार्यपालन अभियंता कामना ंिसंह यादव, सहायक अभियंता संदीप तिवारी,प्र. स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव को जवाबदारी दी गयी है। वही लेबर व्यवस्था व रेत की बोरियों की व्यवस्था का दायित्व उप अभियंता हरीशंकर वर्मा व युगराज कोमरे, स.रा.नि. संतोष शर्मा व मोहारा फिल्टर प्लांट के लक्ष्मीकांत देवांगन को सौंपा गया है।
इसी प्रकार रैनकोट,गैती,फावड़ा तगाड़ी आदि की व्यवस्था किये जाने के लिये सहायक एवं विद्युत व्यवस्था के लिये अभियंता अतुल चोपडा को निर्देश दिये गये है। आकस्मिक वाहन व्यवस्था हेतु मोटर विभाग के सुरेन्द्र साव व स्कूल में ठहरने की व्यवस्था के लिए राजस्व निरीक्षक, राजस्व उप निरीक्षकों की ड्यूटी लगयी गयी है।
निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि मोटर प्रतिपालन विभाग को बाढ़ नियंत्रण हेतु कंट्रोल रूम बनाया गया है और इसमें फोन नं. 401101 में शहर में अतिवृष्टि एवं बाढ़ नियंत्रण के लिये भी सूचना दी जा सकेगी। कंट्रोल रूम का प्रभारी किशन गावरे लाईनमेन को बनाया गया है। गावरे को निर्देशित किया गया है कि शहर में अतिवृष्टि एवं बाढ़ नियंत्रण के लिये सूचना प्राप्त होते ही यथा समय अपने उच्च अधिकारियों को सूचित करेंगे तथा इस संबंध में एक पंजी का संधारण करेगें।
जिसे समय-समय पर अवलोकन हेतु प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया कि बाढ़ पीड़ितो के आवास हेतु डॉ. अम्बेडकर मंगल भवन,शाला भवनों एवं शासकीय भवनों को सुरक्षित रखा जा रहा है तथा प्रत्येक शिफ्ट प्रभारी को टार्च,रस्सी,गैती,फावड़ा एवं अन्य आवश्यक सामग्री की व्यवस्था रखने के निर्देश दिये गये है।
निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारी एवं जल विभाग के अधिकारी को वर्षाजनित बीमारियों तथा डेंगू, मलेरिया के रोकथाम हेतु आवश्यक कार्यवाही करने कहा गया है। जिसके तहत पानी टंकीयों की सफाई, पाईप लाईन लिकेज की मरम्मत, नलो एवं हैण्ड पंपो के आस पास पर्याप्त सफाई, जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल के उपयोग हेतु अपील करते हुये क्लोरिन टेबलेट का वितरण करान है,
पानी की प्रतिदिन जॉच करना है। इसके अलावा साफ सफाई के तहत नालियों की नियमित रूप से सफाई कर कचरा उठाना डोर टू डोर कचरे का संग्रहण, पानी भरान वाले क्षेत्र में नाले नालियो की नियमित सफाई, गड्ढे में पानी भरने पर कच्ची नाली खोद कर पानी की निकासी कराना के अलावा पेयजल स्थलों पर ब्लीचिंग आदि का छिड़काव एवं सड़े गले पदार्थाे का नियंत्रण सुनिश्चित करें।
राजनांदगांव । सुबह अपने घर से जंगल में शौच के लिए गयी नाबालिग जबरदस्ती अनाचार…
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने नक्सलियों की लगाई 5 किली को आईईडी और…
मोहला 7 नवंबर 2024। किसी भी व्यक्ति के जीवन के लिए…
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे एक बड़ी खबर सामने आई है दादी और पोते…
.एक पागल कुत्ते ने पांच गांवों में मचा रखा है आतंक ..एक दिन में 15…
झारखण्ड में भाजपा की सरकार के लिए जुटे सांसद संतोष पांडे सोरेन सरकार के राज़…
This website uses cookies.