राजनांदगांव। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने यातायात प्रभारी अमित सिंह, तहसीलदार रमेश मोर तथा निगम, पुलिस एवं यातायात की टीम के साथ गुडाखू लाईन, सिनेमा लाईन एवं जयस्तम्भ चौक में पैदल भ्रमण कर दुकानदारों द्वारा शेड बाहर निकाल कर रेलिंग लगाकर समान दुकान के बाहर रखकर व्यवसाय करने पर शेड निकालने, रेलिंग हटाने की कार्यवाही करने के साथ साथ समान दुकान के अंदर रखने की चेतावनी दिये।
उल्लेखनीय है कि शहर के व्यस्तम मार्गो सिनेमा लाईन, हलवाई लाईन, सदर लाईन, गुडाखू लाईन, कामठी लाईन, रामाधीन मार्ग, जूनी हटरी, फल मार्केट सहित अन्य मार्गो के दुकानदारों द्वारा समान बाहर रखकर एवं समान बाहर लटकाकर व्यवसाय किया जाता है, जिससे यातायात बाधित होती है एवं आवगमन में असुविधा होती है। जिसे ध्यान में रखकर आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने गत सप्ताह चेम्बर ऑफ कामर्स के पदाधिकारियों की बैठक लेकर एवं उनके साथ शहर के प्रमुख मार्गो में पैदल भ्रमण कर दुकान के बाहर समान नहीं रखने, कपडा व अन्य सामान बाहर नही लटकाने एवं रोड तक निकले शेड व रेलिंग हटाने समझाईस दिये थे।
उन्होंने कहा था कि समान व शेड 19 जुलाई 2021 तक स्वतः हटा लेवे, तिथि उपरांत जप्ती की कार्यवाही की जायेगी। जिसके लिये आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने निगम में टीम का भी गठन किया था। टीम के प्रभारी अधिकारी कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके को एवं सहायक अभियंता श्री संजय ठाकुर, श्री दीपक अग्रवाल एवं श्री संदीप तिवारी को सहायक तथा सहयोगी उप अभियंताओं को बनाये थे।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि शहर के व्यस्तम मार्गाे के दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान की सीमा के बाहर प्लेटफार्म तथा सडक पर सामान रखकर व्यवसाय किया जाता है तथा कपडा व अन्य सामान बाहर लटकाया जाता है, जिससे पार्किंग में असुविधा होने के साथ साथ यातायात बाधित होती है और दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। जिसे ध्यान में रखते हुये टीम के साथ आज गुडाखू लाईन, सिनेमा लाईन, जयस्तम्भ चौक से शेड निकालने, रेलिंग हटाने की कार्यवाही की गयी। साथ ही समान दुकान के अंदर रखने चेतावनी दी गयी। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। दुकानदारों द्वारा अपालन की स्थिति में नियम प्रावधानों के अनुरूप दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.