राजनांदगांव: निगम आयुक्त ने ली डेयरी संचालकों की बैठक, शहर से बाहर डेयरी व्यवसाय करने की अपील…

राजनांदगांव 25 अगस्त। शासन आदेशानुसार सड़क पर बैठे मवेशियों के कारण हो रहे दुर्घटना को ध्यान में रखते हुये रोका छेका अभियान के माध्यम से पशुपालकों को समझाईस देने एवं डेयरी व्यवसायियों को शहर के बाहर डेयरी का संचालन करने जिलाधीश तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने आज नगर निगम के सभागृह में निगम सीमाक्षेत्र के डेयरी संचालकों की बैठक लेकर मवेशी खुला न छोडने एवं डेयरी व्यवसाय शहर के बाहर करने की अपील की है।

Advertisements

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बैठक में कहा कि कुछ डेयरी व्यवसायियों द्वारा शहर के अंदर डेयरी का व्यवसाय करते है एवं मवेशी भी शहर में रखते है। जिससे गंदगी फैलने के साथ साथ मवेशियों के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, जिसे ध्यान में रखते हुये शासन द्वारा डेयरी व्यवसाय शहर के बाहर करने एवं मवेशियों को बांधकर रखने रोका छेका अभियान के माध्यम से संकल्प पत्र भराने व समझाईस देने निर्देश प्राप्त हुये है, निर्देश के अनुक्रम में एवं जिलाधीश महोदय के निर्देश पर आज डेयरी व्यवसायियों की बैठक बुलाई गयी है।

उन्होने कहा कि शहर के अंदर जितने भी डेयरी संचालित हो रही है, उसे शहर के बाहर संचालित किया जाये। गोकुल नगर में जिन्हें भूमि आबंटित की गयी है वे गोकुल नगर में डेयरी संचालित करे। साथ ही गोकुल नगर में जिनकी भूमि है और वे शहर में डेयरी का व्यवसाय कर रहे है वे शहर का व्यवसाय बंद कर गोकुल नगर में आबंटित भूमि में व्यवसाय करे। इसके अलावा जिनके द्वारा गोकुल नगर में भूमि आबंटन के बाद भी उसका उपयोग नहीं कर रहे है उसकी भूमि का आबंटन निरस्त कर दिया जायेगा।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि डेयरी व्यवसायी अपने मवेशियांे को बांध कर रखे, खुला न छोडे। रोड में मवेशी विचरण करने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। जिसे ध्यान में रखते हुये नगर निगम द्वारा मवेशियों को पकडकर कांजी हाउस लेजाया जा रहा है और पशु मालिकों से रोका छेका के तहत संकल्प पत्र भी भराया जा रहा है।

कुछ डेयरी व्यवसायियों के द्वारा जगह की कमी की बात रखी गयी, इस संबंध में आयुक्त ने कहा कि इसके लिये सर्वे कराया जा रहा है और जिन लोगोें के द्वारा भूमि लेकर छोड दिया गया है उसे निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की जावेगी। बैठक में उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, गोधन न्याय प्रभारी अधिकारी व कार्यपालन अभियंता दीपक जोशी, प्र.स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव सहित निगम का अमला व डेयरी संचालक उपस्थित थे।

RAHUL RAMTEKE

Recent Posts

राजनांदगांव : भारतीय सेना को ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के लिए सैल्यूट – दक्ष वैद्य…

हिन्द सेना ने पाक को जवाब देने के लिए युवाओं को मौका दिए जाने की…

3 hours ago

राजनांदगांव : एक्वा विलेज वाटर पार्क नहाने गया 13 साल बालक का डूबने से हुई मौत…

राजनांदगांव। पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के गोंदिया से परिजनों के साथ इंदामरा स्थित एक्वा विलेज वाटर…

3 hours ago

मोहला: राज्य स्तर पर चमका मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, 10वीं में तीसरा और 12वीं में पांचवां स्थान…

- शिक्षा बनी सफलता की सीढ़ी, सुशासन तिहार में सम्मानित हुए जिले के प्रतिभाशाली छात्र…

3 hours ago

मोहला: प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने पर कच्चे मकान में रहने की व्यवस्था मिली आजादी…

सफलता की कहानी - सुशासन तिहार 2025 - प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने से…

3 hours ago

मोहला : धोबेदण्ड में आयोजित समाधान शिविर में 3499 आवेदकों को मिला अपनी समस्याओं से निजात पाने का सुनहरा मौका…

सुशासन तिहार 2025 - धोबेदण्ड में आयोजित समाधान शिविर में 3499 आवेदकों को मिला अपनी…

3 hours ago