राजनांदगांव 29 अगस्त। निगम आयुक्त श्री चंद्रकांत कौशिक ने बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित अधिकारियोें व कर्मचारियों को कारण बताओे नोटिस जारी किया है। उन्हांेने बताया कि लेखा अधिकारी श्री यू.एस.वर्मा, प्रोग्रामर श्री पंकज चंद्रवंशी,लेखापाल श्री शैलेश पाण्डे एवं सहायक ग्रेड-2 श्रीमती शानू कोठारी अपने कार्य से अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित के संबंध में उनके द्वारा किसी प्रकार की पूर्व में सूचना नहीं दी गयी थी।
आयुक्त श्री कौशिक ने बताया कि निगम की कार्य प्रणाली अति आवश्यक सेवा के अंतर्गत आता है, वर्तमान में विधान सभा सत्र एवं कोविड-19 जैसे महामारी के चलते कार्यालय एवं मुख्यालय में उपस्थित रहने निर्देश जारी किया गया है, किन्तु इनके द्वारा प्रसारित निर्देश एवं उच्च अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों व सौपे गये कर्तव्यों के प्रति अनुशासनहीनता तथा घोर लापरवाही की श्रेणी में आता है।
इस संबंध में उनके द्वारा उपरोक्त चारो अधिकारियों व कर्मचारियों को अपना समाधान कारण स्पष्टिकरण 24 घण्टे के भीतर समक्ष में प्रस्तुत करने नोटिस जारी किया गया। समयावधीन में समाधान कारण जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर संबंधित के विरूद्ध छ.ग. नगर पालिक निगम (अधिकारियों तथ्ज्ञा सेवा की नियुक्ति एवं सेवा शर्ते) नियम 2007 अंतर्गत कठोर अनुशासनात्क कार्यवाही की जावेगी। इसी काडी में आयुक्त श्री कौशिक द्वारा प्रोग्रामर श्री पंकज चंद्रवंशी को अगस्त माह में लगातार बिना पूर्व अनुमति के अनुपस्थित रहने एवं मुख्यालय से बाहर रहने के कारण अगस्त माह का वेतन रोकने कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये है।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.