राजनांदगांव 14 जून 2021। छत्तीसगढ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र अनुकम्पा नियुक्ति हेतु पुनिशित निर्देश 2013 एवं संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग नया रायपुर के आदेश दिनांक 24 मई 2021 के परिपालन में अनुकम्पा नियुक्ति हेतु गठित छानबिन समिति की अनुशंसानुसार दिवंगत शासकीय सेवकों आश्रित सदस्यों को तीन वर्ष की परीक्षा अवधी तथा नियत स्टायपेंड पर इस निकाय में स्वीकृत सेटअप में सहायक ग्रेड-3 के रिक्त पद पर वेतनमान 5200-20200 ग्रेड पे 1900 (वेतन पुनरीक्षित नियम 2017 अनुसार मैट्रिक्स लेबल-4) में शर्तो के अधीन पात्र 5 आश्रितो को तीन वर्ष की परिविक्षा अवधि में नियुक्ति प्रदान की गयी।
जिसका आज महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा पॉचों आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता, नेताप्रतिपक्ष किशुन यदु, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण मधुकार वंजारी, सतीश मसीह, संतोष पिल्ले, विनय झा, गणेश पवार, श्रीमती सुनीता फडनवीस, पार्षद ऋषि शास्त्री व शरद पटेल, पार्षद प्रतिनिधि सचिन टुरहाटे विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने कहा कि बिमारी, दुर्घटना में हमने अपने विभाग के कई होनहार कर्मचारियों को असमय खोया है, जिसकी भरपाई इस जन्म में संभव नहीं है। विभागीय प्रक्रिया के तहत उनके आश्रितों को आज अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किया जा रहा है। मैं सभी कर्मचारियों से अपेक्षा करती हूॅ कि वे अपने पिता के आदर्शो पर चलकर निष्ठापूर्वक इमानदारी से कार्य करेंगें, तभी उनके आत्मा को शांति मिलेगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय भुपेश बघेल जी ने भी सभी विभागों को नियम में शिथिलता प्रदान करते हुये आदेशित किये है कि अपने अपने विभाग के दिवंगत शासकीय सेवकों के आश्रितों को अतिशीघ्र अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करे। मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूॅ।
निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि शासन नियमों के तहत आज पॉच आश्रितों को सहायक ग्रेड-3 के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गयी है। अनुकम्पा नियुक्ति के 5 प्रकरण लंबित है जो चतुर्थ श्रेणी के है, इस निकाय में ज्यादातर चतुर्थ श्रेणी के पद सांख्येतर पद है। जिसके कारण चतुर्थ श्रेणी का पद रिक्त नहीं है, अतिरिक्त पद सृजित करने शासन को प्रसताव भेजा गया है। प्रस्ताव प्राप्त होते ही अनुकम्पा नियुक्ति की कार्यवाही की जावेगी। इस अवसर पर उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, कार्यपालन अभियंता यू.के.रामटेके, प्र.कार्यालय अधीक्षक अशोक चौबे उपस्थित थे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.