निगम टी.एल. की बैठक में आयुक्त ने दीपावली के पूर्व साफ सफाई विद्युत व्यवस्था
दुरूस्त करने के दिये निर्देश, निदान 1100 की शिकायतों का करे निराकरण
राजनांदगांव 23 अक्टूबर। नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने साप्ताहिक टाईम लिमिट (समय सीमा) की बैठक में पूर्व बैठक की समीक्षा कर दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखकर शहर में मूलभूत सुविधा साफ सफाई व्यवस्था तथा विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये। उन्होने निदान 1100 की शिकायतो का प्राथमिकता से निराकरण करने अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किये।
आयुक्त श्री गुप्ता ने निर्माण कार्यो की समीक्षा में कहा कि योजना के कार्य जैसे एजुकेशन हब के अलावा अन्य कार्य मंे गति लावे, तथा उसका उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजना सुनिश्चित करे, ताकि शेष राशि प्राप्त हो सके। इसी प्रकार मोहारा मेला स्थल विकास कार्य में तेजी लावे और ठेकेदारों को चेतावनी देकर कार्य करावे एवं मोहारा मेला के पूर्व मंच के काम पूर्ण करावे।
उन्होंने कहा कि 15वें वित्त आयोग, सांसद व विधायक निधि तथा महापौर व पार्षद निधि के कार्य समय सीमा मंे पूर्ण करावे, सभी तकनीकि अधिकारी प्रतिदिन कार्य की मानिटरिंग करे, कार्य में ढिलाई पर ठेकेदार को नोटिस जारी करे।
प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य के संबंध में आयुक्त ने कहा कि बीएलसी के तहत चल रहे आवास निर्माण जल्द पूर्ण करावे, जिससे हितग्राही अपने स्वयं के आवास में रह सके।
इसके अलावा एएचपी के आवास जिनका दावा आपत्ति बुलाया गया है उन्हें दावा आपत्ति उपरांत आबंटित करे तथा अपात्र आवेदकों का भी दावा आपत्ति कर आवेदन की जॉच कर लेवे। उन्होंने मोटर प्रतिपालन विभाग की समीक्षा में सभी वाहन दुरूस्त करने कहा तथा कचरा वाहन व अन्य आवश्यक वाहन सुबह समय में वार्डो में निकले इसका विशेष ध्यान रखा जावे, उन्हांेने सभी वाहन दुरूस्त करने के निर्देश दिये। विद्युत के संबध में आयुक्त ने कहा कि सभी वार्डो में लाईट मरम्मत करे, जिससे दीपावली में अंधेरा न हो।
आयुक्त श्री गुप्ता ने जल विभाग की समीक्षा में कहा कि कई क्षेत्रों में कम पानी आने की शिकायत प्राप्त हो रही है, इसका निराकरण करे, और जहॉ अमृत मिशन के तहत पानी सप्लाई हो रही है, वहां पुराना कनेक्शन बंद करे, जिससे सभी क्षेत्रों में पर्याप्त पानी सप्लाई हो सके। उन्होंने गांधी नगर, दुर्गा चौक, सदर बाजार, के अलावा अन्य क्षेत्र जहॉ इंटर कनेक्शन की आवश्यकता है, उसे जल्द पूर्ण करने कहा तथा लेबर कालोनी, ममता नगर में पाईप लाईन विस्तार के लिये खोदे गये गली में मरम्मत नही होने की शिकायत प्राप्त हो रही है, उसे तत्काल मरम्मत कराने निर्देशित किये।
सफाई की समीक्षा में आयुक्त ने कहा कि दीपावाली पर्व को ध्यान में रखकर शहर में साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखे, तथा स्वच्छता निरीक्षक एवं वार्ड प्रभारी सुबह सभी कर्मचारियों की हाजरी लेने के अलावा काम समाप्ति के समय दोपहर 1 बजे हाजरी लेवे, हाजरी उपरांत जल्दी जाने वाले कर्मचारियों को नोटिस जारी करे।
अनुपस्थित कर्मचारी की जानकारी लेकर कार्यवाही करे। उन्होंने घरों से निकलने वाले कचरा का एसएलआरएम सेन्टर में ही निमटान करने के निर्देश दिये तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नही करने समझाईस देने व कार्यवाही करने के निर्देश दिये। राजस्व वसूली की जानकारी लेकर आयुक्त श्री गुप्ता ने सत्यापन अनुसार डिमाण्ड दुरूस्त कर वसूली करने निर्देशित किये, बडे बकायादारों की सूची तैयार कर उन्हें नोटिस जारी करे, करो का भुगतान नही करने पर नल विच्छेदन करे। उन्होंने दुकान किराया वसूली करने एवं शेष दुकानो की नीलामी करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि निदान 1100 के अंतर्गत जो शिकायते प्राप्त होती है, उसका प्राथमिकता से निराकरण करे, और संबंधित को अवगत करावे। बैठक में उपायुक्त श्री मोबिन अली, कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके, श्री संजय वर्मा व श्री इमरान खान,सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम,प्र. सहायक अभियंता श्रीमती गरिमा वर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा,प्र. कार्यालय अधीक्षक श्री नारायण यादव सहित सभी विभागीय प्रमुख व अधिकारी उपस्थित थे।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.