राजनांदगांव 19 सितम्बर। नागरिकों के मनोरंजन के लिये नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 23 में सर्वसुविधायुक्त भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी जी वाटिका एवं योग भवन (डोम) का निर्माण किया गया है। जिसे अब विभिन्न आयोजन हेतु नगर निगम द्वारा निर्धारित शुल्क में उपलब्ध कराया जायेगा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुये नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि वार्ड नं. 23 में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी जी के नाम से उद्यान एवं पुष्पवाटिका में योग भवन (डोम) का निर्माण नगर निगम द्वारा किया गया है, जिसे अब नागरिकों को विभिन्न आयोजनों के लिये निर्धारित शुल्क में उपलब्ध कराया जायेगा। इस संबंध में निगम की आय में वृद्धि करने महापौर श्रीमती हेमा देशमुख जी द्वारा महापौर परिषद में 11-11 हजार रूपये राशि का अनुमोदन कर स्वीकृति हेतु समान्य सभा को अग्रेषित किया गया था,
जिसपर समान्य सभा की बैठक दिनांक 25 अगस्त 2022 को स्वीकृति प्रदान की गयी। स्वीकृति अनुसार भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी जी वाटिका का प्रतिदिन किराया 10 हजार रूपये व साफ सफाई शुल्क 1 हजार रूपये कुल 11 हजार रूपये प्रतिदिन। इसी प्रकार पुष्पवाटिका में निर्मित योग भवन (डोम) का प्रतिदिन किराया 10 हजार रूपये व साफ सफाई शुल्क 1 हजार रूपये कुल 11 हजार रूपये प्रतिदिन निर्धारित किया गया है। जिसे विवाह, समारोह अन्य मांगलिक कार्य, सामाजिक एवं अन्य प्रयोजन हेतु उपरोक्त दर से किराया पर उपलब्ध कराया जावेगा। इस संबंध में नगर निगम के राजस्व विभाग में सम्पर्क कर सकते है।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.