राजनांदगांव 8 मार्च। नवनिर्वाचित महापौर श्री मधुसूदन यादव एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण उपरांत आज 12 बजे से नगर निगम टाऊन हॉल में अध्यक्ष (स्पीकर) एवं अपील समिति के 4 सदस्यों का निर्वाचन कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संपन्न कराया गया।
अध्यक्ष के निर्वाचन में भाजपा पार्षद दल की तरफ से वार्ड नं. 16 के पार्षद श्री टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा एवं कांग्रेस पार्षद दल की ओर से वार्ड नं. 14 के पार्षद श्री सतीश कुमार यूनस को उम्मीदवार बनाया गया। निर्वाचन प्रक्रिया उपरांत पार्षद श्री टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा को 41 मत प्राप्त हुए तथा पार्षद श्री सतीश कुमार यूनस को 9 मत प्राप्त हुए, 2 मत अवैध हो गए इस प्रकार 41 मत प्राप्त कर वार्ड नं. 16 के पार्षद श्री टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा निगम अध्यक्ष निर्वाचित हुए।
अध्यक्ष के निर्वाचन उपरांत अपील समिति के 4 सदस्यों के निर्वाचन के लिए वार्ड नं. 34 के पार्षद श्रीमती मोहनी बाई युवराज ढीरहेर, वार्ड नं. 5 के पार्षद श्रीमती श्रुति जैन, वार्ड नं. 33 के पार्षद श्री संतोष कुमार साहू एवं वार्ड नं. 44 के पार्षद श्री सेवक राम उईके द्वारा सदस्य हेतु अभ्यर्थिता (आवेदन) प्रस्तुत किया गया। निर्धारित समय उपरांत किसी अन्य के द्वारा आवेदन प्रस्तुत नही की गई। नाम निर्देशन पत्र की सविक्षा उपरांत चारों अभ्यार्थियों के नाम निर्देशन पत्र सही पाए गए। नाम वापसी के समय तक किसी अभ्यर्थी द्वारा नाम वापस नही लेने की स्थिति में चारों अभ्यर्थियों को जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अग्रवाल द्वारा निर्वाचित घोषित किया गया।
इस प्रकार नगर पालिक निगम के लिए चारों अभ्यर्थी को वार्ड नं. 34 के पार्षद श्रीमती मोहनी बाई युवराज ढीरहेर, वार्ड नं. 5 के पार्षद श्रीमती श्रुति जैन, वार्ड नं. 33 के पार्षद श्री संतोष कुमार साहू एवं वार्ड नं. 44 के पार्षद श्री सेवक राम उईके को अपील समिति का सदस्य घोषित किया गया।
कार्यशाला में वार्डवासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पार्षदों को दी गयी जानकारी राजनांदगांव 26…
राजनांदगांव 26 मार्च। सफाई निरीक्षण की कडी में निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा आज लखोली…
राजनांदगांव 26 मार्च 2025। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने लू-तापघात की बचाव एवं तैयारी हेतु…
राजनांदगांव 26 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत पंजीकृत निर्माण…
कलेक्टर ने संवेदनशीलतापूर्वक सुनी नागरिकों की समस्याएंराजनांदगांव 26 मार्च 2025। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने…
- ग्रामीणों को जल संरक्षण के महत्व के प्रति किया जागरूकराजनांदगांव 26 मार्च 2025। कलेक्टर…
This website uses cookies.