छत्तीसगढ़

राजनांदगांव : निगम में गांधी व शास्त्री जयंती मनाई गई…

राजनांदगांव 2 अक्टूबर। नगर निगम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य पर आज आयोजित कार्यक्रम में पुष्पांजली अर्पित की गयी। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु सहित पार्षदों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया,तत्पश्चात महापौर श्रीमती देशमुख सहित पार्षदों, अधिकारियोें व कर्मचारियों द्वारा नशा मुक्ति के संबंध में संकल्प पत्र भरकर शपथ लिया गया। इसके अलावा निगम पदाधिकारियों ने पुराना बस स्टैण्ड स्थित महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजली अर्पित की।
कार्यक्रम में महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने नशामुक्ति के संबंध में संकल्प पत्र भराकर अपने छत्तीसगढ़ को विकासीत राज्य बनाने, अपने परिवार मंे हर्षोल्लास रखने, तन,मन,धन को सुदृढ़ बनाने, पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिये सभी वर्ग के व्यक्तियों में नशापान के दुष्परिणामांे को प्राचारित कर यथा संभव नशा पीड़ितों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर उन्हें नशामुक्ति के लिये प्रेरित करने उपस्थितजनों कां संकल्प दिलायी।

Advertisements


महापौर श्रीमती देशमुख ने अपने संबोधन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व शास्त्री जी के योगदानों को याद कर उनकी जयंती पर शुभकामनाएं देते हुये कहा कि गांधी जी ने ब्रिटिश सरकार से देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होने अहिंसा के साथ सत्याग्रह आंदोलन कर अंग्रेजों से हमे आजादी दिलायी। आजादी के बाद सादगी के रूप में पहचान बनाने वाले श्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली और जय जवान जय किसान का नारा देकर किसानों,जवानों एवं देश के हित मंे कार्य कर देश को उन्नति दिलायी। ऐसे महापुरूषो को आज के इस पावन अवसर पर मैं श्रद्धा सुमन अर्पीत करती हूूॅ।


नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु ने कहा कि आज हम ऐसे व्यक्तियों की जयंती मना रहे है जिनमें महात्मा गांधी जी ने स्वच्छता का संदेश दिया और शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा देकर लोगों को सादगी से जोड़ा। हमारा सौभाग्य है कि हम नगर निगम के माध्यम से गांधी जी की सोच स्वच्छता से जुडे और स्वच्छता पर कार्य कर रहे है। हमें उनके मूल उद्देश्य स्वच्छता का अनुसरण कर लाभ लेकर लोगों को भी लाभ पहुॅचाना है।
निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में गांधी जी व शास्त्री जी की जयंती शुभकामनाए देते हुये कहा कि महात्मा गंाधी जी ने सादगीय व अहिंसा के साथ लड़कर ब्रिटिश हुकुमत से आजादी दिलायी। पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी के आदर्श हमें प्रभावित करते है। उनके बताये मार्गो पर चलने की कोशिश करने में ही हमारा हित होगा, क्यांेकि वो जो कार्य किये वैसा आज कर पाना मुश्किल है, पर उनके आदर्शो पर चलकर जीवन को सफल बनाना है।


इस अवसर पर महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य भागचंद साहू, गणेश पवार,पार्षद सर्वश्री गप्पू सोनकर, विजय राय, ऋषि शास्त्री, नामांकित पार्षद श्री एजाजुल रहमान, प्रभात गुप्ता,श्रीमती प्रतिमा बंजारी, पार्षद प्रतिनिधि श्री जीवन चतुर्वेदी व श्री आशीष डोंगरे सहित उपायुक्त श्री सुदेश कुमार सिंह, कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके, प्र.कार्यपालन अभियंता श्री कामना सिंह यादव, प्र.स्वास्थ्य अधिकारी श्री अजय यादव, सहायक अभियंता श्री दीपक अग्रवाल व श्री संदीप तिवारी, समाज कल्याण अधिकारी श्री भूपेन्द्र वाडेकर, प्र.कार्यालय अधीक्षक श्री अशोक चौबे के अलावा अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव : एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में बड़ा खुलासा…

राजनांदगांव। न्यूयार्क की फ्लाइट को बम से उड़ाने की फर्जी धमकी देने के मामले में…

58 mins ago

दो सगे भाइयों की मौत से मचा हड़कंप, एक महिला और 2 बच्चों की मानसिक स्थिति बिगड़ी…

तंत्र मंत्र विद्या की जाप करते दो सगे भाइयों की मौत से मचा हड़कंप, 1महिला…

4 hours ago

राजनांदगांव : प्रीमियम भुगतान नहीं करने व अनुबंध नही कराने पर हाट बाजार की 2 दुकाने निगम ने की सील…

राजनांदगांव 17 अक्टूबर। नगर निगम द्वारा हाट बाजार में भूतल एवं प्रथम तल में व्यवसायिक…

7 hours ago

राजनांदगांव : एसएलआरएम सेन्टरों के आर.आर.आर. सेन्टर में इस दीवाली अपने घरों का अनुपयोगी समान दान करने महापौर एवं आयुक्त ने की अपील…

शहर के एसएलआरएम सेन्टरों के आर.आर.आर. सेन्टर (उपयोगी समाग्री आदान-प्रदान केन्द्र) में इस दीवाली अपने…

7 hours ago

राजनांदगांव : स्थानीय स्तर पर महिलाओं के हुनर को बढ़ावा देने की इस पहल से महिलाएं हो रही आर्थिक रूप से सशक्त…

*शासन के एक स्टेशन एक उत्पाद योजना से स्वसहायता समूह के महिलाओं की बदली जिंदगी*…

21 hours ago

राजनांदगांव : राजस्व अधिकारियों की बैठक 22 अक्टूबर को…

राजनांदगांव 17 अक्टूबर 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक…

21 hours ago

This website uses cookies.