राजनांदगांव- 26 नवम्बर। शासन द्वारा 26 नवम्बर 2020 को बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर संविधान दिवस मनाये जाने निर्देश प्राप्त हुये थे। निर्देश के अनुक्रम में आज 26 नवम्बर दिन गुरूवार को कार्यालय में भारतीय संविधान के प्रस्तावना (उद्देशिका) का पठन किया जाना है। वर्तमान में कोविड-19 महामारी के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये सोसल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना इत्यादि सुरक्षात्माक उपायो को अपनाकर अपने अपने कक्ष में शपथ लेने निर्देश दिये गये थे।
निर्देश के अनुक्रम में आज 26 नवम्बर गुरूवार को प्रातः 11ः00 बजे नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अपने अपने कक्ष में संविधान के प्रस्तावना (उद्देशिका) का पठन किया गया कि हम भारत के लोग भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न समाजवादी पंथनिपेक्ष, लोकतंत्रात्मक, गणराज्य बनाने के लिये तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आथिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढाने के लिये दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवम्बर 1949 ई. (मिति मार्गशीर्ष शुक्ल सप्तमी, संवत् दो हजार छह विक्रमी) को एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मार्पित करते है। इस अवसर पर उपायुक्त श्री सुदेश सिंह, समाज कल्याण अधिकारी श्री भूपेन्द्र वाडेकर, राजस्व अधिकारी श्री नारायण साहू, स्थापना प्रभारी श्री आर.बी. तिवारी आदि उपस्थित थे।
एलएमजी के बदले मिलेंगे 5 लाख और एके-47 पर 4 लाख रुपये बड़े हथियार डंप…
रायपुर, 12 अप्रैल 2025/ बाल विवाह पर रोक लगाने के उद्देश्य से महिला एवं बाल…
रायपुर, 12 अप्रैल 2025/ अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग बेमेतरा…
मुख्यमंत्री श्री साय छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड एवं छत्तीसगढ़ राज्य कृषक…
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज नवा रायपुर में आयोजित विचार फॉर विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में…
‘पंचतीर्थ’ और संविधान दिवस से नई पीढ़ी बाबा साहब से ले रही है प्रेरणा: मुख्यमंत्री…
This website uses cookies.