राजनांदगांव 31 अक्टूबर। शासन द्वारा 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाये जाने के निर्देश प्राप्त हुये थे। निर्देश के अनुक्रम में आज 31 अक्टूबर को निगम सभागृह में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख की अध्यक्ष्यता में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाई गयी, जिसमें अधिकारियों व कर्मचारियों सहित निगम पदाधिकारियों को निगम आयुक्त डॉ. आशुातोष चतुर्वेदी ने शपथ दिलायी।
इस अवसर पर महापौर, आयुक्त सहित नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, पार्षद श्रीमती पूर्णिमा नागदेवे व श्रीमती दुलारी बाई साहू, नामांकित पार्षद श्री मामराज अग्रवाल व श्री प्रभात गुप्ता, उपायुक्त श्री सुदेश कुमार सिंह,कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के तैल चित्र पर माल्यापर्ण कर पुष्पांजली अर्पित कियें।
निगम सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में आज 31 अक्टूबर रविवार को प्रातः 11ः00 बजे आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुये नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा निगम पदाधिकारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्र की एकता,अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का संकल्प लिया गया। साथ ही सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा दूरदर्शिता व देश के लिये किये कार्याे को देश की एकता की भावना समझ कर अपने देश की आंतरिक सुरक्षा,सुनिश्चित करने अपना योगदान देने सत्यनिष्ठा से संकल्प लिया गया। इसके अलावा पूर्व प्रधान मंत्री स्व.श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि देश के प्रथम गृह मंत्री श्री सरदार पटेल भारत में अलग अलग सियासतों को दबाकर सभी को एक कर राष्ट्रीय एकता का परिचय दिये। इस लिये उन्हें लौह पुरूष भी कहा करते थे। उन्होंने लोगों में एकता स्थापित कर देश को उन्नति के राह पर लाने का कार्य किया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके योगदानों को याद कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये।
नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु ने भी सरदार पटेल के योगदानों को याद कर उन्हंे एकता में जोडने वाला लौह पुरूष बताया। कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन उपायुक्त श्री सुदेश कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर सहायक अभियंता श्री दीपक अग्रवाल, श्री संजय ठाकुर व श्री संदीप तिवारी, प्र. कार्यालय अधीक्षक श्री अशोक चौबे सहित उप अभियंतागण व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.