राजनांदगांव 18 जून 2021। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में निर्माण कार्यों से संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि सभी निर्माण कार्यों से संबंधित विभाग गुणवत्तापूर्ण कार्य पर विशेष ध्यान दें एवं समय पर कार्य पूर्ण करें। गुणवत्ता में कमी पाई जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि राजनांदगांव जिले को सर्वश्रेष्ठ जिला बनाने में सभी आपसी समन्वय एवं सहयोग से कार्य करें। उन्होंने कहा कि आदिवासी विभाग के 165 आश्रम एवं छात्रावासों को दीवाली के पहले एक रंग में पोताई कराएं। इसके साथ ही वहां छात्रावास अधीक्षक का रहना भी सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में कोई भी आंगनबाड़ी केन्द्र भवन विहीन नहीं होना चाहिए। इसके लिए अभियान चलाकर इस कार्य को पूरा करें। उन्होंने आरईएस को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण का कार्य शीघ्रता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में पानी में क्लोरिनेशन का कार्य जरूरी है, इसके लिए उन्होंने पीएचई विभाग को अभियान चलाकर कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जल शुद्धिकरण एवं पेयजल सुविधा के साथ ही जलजनित रोगों के प्रति भी जागरूकता, इलाज एवं सावधानी रखें। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन एक महत्वपूर्ण योजना है और इसके क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं नगर निगम से कहा कि सड़क के सभी गढ्ढों में मुरूम, गिट्टी लगाने का कार्य शीघ्रता से करें। कलेक्टर ने सीएसईबी विभाग से विद्युत विहीन ग्रामों में विद्युत की आपूर्ति के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री डीके नेताम ने उन्हें बताया कि 9 कार्य में से 4 कार्य पूर्ण हो चुके हैं और 5 कार्य प्रगतिरत हैं। शासकीय मुद्रणालय के निर्माण के लिए राज्य शासन से स्वीकृति प्राप्त हुई है। मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत 116 कार्य किए जा रहे हैं।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में सिंचाई कार्य के लिए और अच्छा कार्य करें। सिंचाई विभाग का कार्य ऐसा होना चाहिए जो एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत करें। उन्होंने जल संसाधन संभाग राजनांदगांव, छुईखदान, डोंगरगांव में चल रहे लाईनिंग कार्य, सुखियारिन जलाशय, औंधी जलाशय, चिखलाकसा जलाशय, तुड़मुड़ी जलाशय सहित अन्य जलाशय एवं व्यपवर्तन जीर्णोद्धार के संबंध में जानकारी ली और सिंचाई का क्षेत्र बढ़ाने के निर्देश दिए।
कार्यपालन अभियंता ने बताया कि अभी वर्तमान में सिंचाई का क्षेत्र 30 प्रतिशत है। जिसे तीनों संभाग में 24 हजार हेक्टेयर बढ़ाने पर 1 लाख 5 हजार हेक्टेयर सिंचाई क्षेत्र बढ़ जाएगा, इसके लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता सेतु ने आमनेर नदी, कलडबरी से पटेवा सड़क निर्माण एवं पुल-पुलिया निर्माण, खुज्जी के घुमरिया नदी में पुलिया निर्माण सहित विभिन्न निर्माण कार्यों की जानकारी दी।
कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि ब्लॉक प्लांटेशन कराएं। जहां एक साथ बड़ी संख्या में पौध रोपण किया जा सके और उनकी देखरेख की जा सके। सभी निर्माण कार्य से संबंधित विभाग इसके लिए पौधे दें। उन्होंने कहा कि कोई भी विभाग बाहर से वर्मी कम्पोस्ट नहीं खरीदेगा। गोधन न्याय योजना के तहत गौठानों में निर्मित वर्मी कम्पोस्ट का ही उपयोग करें।
कलेक्टर ने आदिम जाति कल्याण विभाग, जल संसाधन, लोक निर्माण विभाग, लोक निर्माण विभाग सेतु, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण सड़क योजना, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, क्रेडा, कृषि विभाग, पशुपालन, जिला योजना एवं सांख्यिकी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला खनिज संस्थान न्यास, आईएपी, मनरेगा, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉपोरेशन द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा की।
जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर ने कहा कि सभी विभाग लंबित कार्यों को समय पर पूर्ण करें। उन्होंने निर्माण कार्यों से संबंधित विभागों से कहा कि वृक्षारोपण के लिए पौधे उपलब्ध कराएं ताकि जिला पंचायत द्वारा गौठानों में पौधे लगाए जा सके। इस अवसर पर निर्माण कार्यों से संबंधित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.