आदर्श आचरण संहिता के लागू होते ही संपत्ति विरूपण का करें कार्य
आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही 24*7 कंट्रोल रूम करेगा कार्य
मीडिया सेंटर, एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी दल करेंगे सक्रियतापूर्वक कार्य
कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के सुचारू संपादन के लिए कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नोडल अधिकारियों की ली बैठक
राजनांदगांव। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के सुचारू संपादन के लिए कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नोडल अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि निर्वाचन के संपूर्ण वैधानिक दायित्वों का निर्वहन सभी अधिकारी समन्वित तरीके से करेंगे। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को उनके दिए गए दायित्वों एवं कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मतदान दल का गठन, सेक्टर अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति, वाहन प्रभारी, राजनीतिक दलों तथा मीडिया की बैठक सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण कार्य निरंतर जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान यातायात की व्यवस्था के लिए वाहन व्यवस्था, रूट चार्ट, प्रशिक्षण जैसे कार्य महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि ईव्हीएम-वीवीपेट की एफएलसी, कमीशनिंग, ईव्हीएम-वीवीपैट रिटर्निंग ऑफिसर को उपलब्ध कराने, एमसीएमसी मीडिया सेल जैसे महत्वपूर्ण कार्य के लिए पूर्व तैयारी रखे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से संबंधित सभी कार्यों को सावधानीपूर्वक एवं सक्रियतापूर्वक पूर्ण करने के लिए सभी अधिकारी अच्छी तरह प्रशिक्षण प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि स्थैतिक निगरानी दल, उडऩदस्ता दल, वीडियो निगरानी दल, वीडियो अवलोकन टीम तथा आदर्श आचरण संहिता हेतु नियुक्त दल, डाक मतपत्र, व्यय लेखा दल, मतगणना कर्मचारी सभी अच्छी तरह प्रशिक्षण प्राप्त करें।
कलेक्टर ने कहा कि आदर्श आचरण संहिता के लागू होते ही संपत्ति विरूपण का कार्य किया जाएगा। प्रथम 24 घंटे में सभी शासकीय संपत्तियों में से विरूपण हटाया जाएगा। प्रथम 48 घंटे में सभी सार्वजनिक संपत्तियों से विरूपण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। प्रथम 72 घंटे में सभी निजी संपत्तियों से विरूपण हटाया जाएगा। आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही 24*7 कंट्रोल रूम प्रारंभ किया जाएगा। मीडिया सेंटर का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। सभी एफएसटी एवं वीएसटी तथा अन्य दल सक्रियतापूर्वक कार्य करेंगे। सरकारी वाहनों का गैर सरकारी उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। सभी निगम मंडल के राजनीतिक पदाधिकारियों के वाहनों को अधिग्रहित कर लिया जाएगा। सरकारी खर्चे पर लगाए गए सभी विज्ञापन, होर्डिंग हटाए जाएंगे।
कलेक्टर श्री सिंह ने नाम निर्देशन, निर्वाचन मतदान, मतगणना के लिए फार्म-प्रपत्र, मतदान दलों के लिए सामग्री, निर्वाचन नामावली से संबंधित जानकारी के महत्वपूर्ण कार्य के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी मतदान केन्द्रों में पेयजल, छांव, लाईट, साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी नोडल अधिकारी अपने दायित्वों को भली-भांति समझते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन व्यय लेखा के अंतर्गत अभ्यर्थियों के लेखा प्रशिक्षण का कार्य सतत जारी रहेगा। वहीं सी-विजिल के माध्यम से शिकायतों का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने मतदान, मतगणना, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा, आदर्श आचरण संहिता का पालन, मतदान दलों को सामग्री का वितरण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के संबंध में जानकारी ली। राजनीतिक दलों को प्रचार-प्रसार के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र, रैली, आमसभा करने की अनुमति, सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक सहित अन्य प्रेक्षक के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान पूरी टीम को मतदान सामग्री वितरण, मतदान दल रवानगी, मतदान दल सकुशल पहुंचने तथा मतगणना होते तक प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य करना होगा। उन्होंने वेबकास्टिंग के संबंध में जानकारी ली।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन सिंह, संयुक्त कलेक्टर एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री गिरीश रामटेके, एसडीएम डोंगरगांव श्री अश्वन कुमार पुसाम, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे, डिप्टी कलेक्टर श्री गौतम चंद पाटिल, डिप्टी कलेक्टर श्री अमीय श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिल्पा देवांगन, उप संचालक जनसंपर्क डॉ. उषा किरण बड़ाईक, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री दिलीप कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार बसोड, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री संतोष सिंह, ई-जिला प्रबंधक श्री सौरभ मिश्रा, खाद्य अधिकारी श्री भूपेन्द्र मिश्रा, जिला पंजीयक श्रीमती प्रियंका श्रीरंगे, जिला प्रबंधक नान श्री विद्यासागर गोपाल, डीएमओ मार्कफेड श्रीमती प्रिंयका देवांगन, खनिज अधिकारी श्री राजेश मालवे, सहायक आयुक्त आबकारी श्री अशोक सिंह, उप संचालक पंचायत श्री देवेन्द्र कौशिक, उप संचालक जिला योजना एवं सांख्यिकी श्री याकुब कुजूर, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
राजनांदगांव 07 मई 2025। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे से जिला कार्यालय के कलेक्टर कक्ष में…
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित- कक्षा…
- दिव्यांग केशरी को नि:शुल्क मोटराईज्ड ट्रायसायकल मिलने से सब्जी विक्रय करने हाट बाजार जाना…
राजनांदगांव 07 मई 2025। जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रवास सिंह बघेल ने बताया कि राजनांदगांव जिले…
सुशासन तिहार में कृषक सदाशिव यादव ने खेती-किसानी के लिए सिंचाई का पाईप मिलने पर…
*प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से श्री अक्षय कुमार सातपुते का बिजली का बिल हुआ…
This website uses cookies.