70 साल में देश की जो भी पूंजी बनी उसे मोदी सरकार द्वारा बेचा जाना बर्दाश्त नहीं – गुलजेब अहमद
राजनांदगांव – केंद्र सरकार राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे रूट, स्टेडियम, वेयरहाउस, पावर ग्रिड पाइपलाइन जैसी सरकारी संपत्तियों को निजी क्षेत्र को निजी हाथों में देने की पूरी तैयारी केंद्र सरकार ने कर ली है, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन (NMP) प्रोग्राम की शुरुआत कर दी है।
बी एस एन एल व एम टी इन एल जैसे संस्थानो के बाद मोदी सरकार ने एक साथ रोडवेज, देश की रीढ़ कही जाने वाली रेलवे, गेल की पाइप लाइन, पेट्रोलियम की पाइपलाइन व वेयरहाउसिंग को भी केंद्र सरकार द्वारा बेचने की पूरी व्यवस्था कर ली गयी है, इस मुद्दे पर आज जिला युवा कांग्रेस राजनांदगांव द्वारा केंद्र सरकार के विरोध में हाथो में तख्ती लिए व जमकर नारे लगाते हुए मार्च निकाला गया.।
प्रदेश महासचिव एवं जिला युवा कांग्रेस के प्रभारी गुलज़ेब अहमद ने कहा कि यू पी ए सरकार द्वारा 70 साल में बनाई गई पूंजी को मोदी सरकार द्वारा बेचा जाना इस देश का युवा कतई बर्दाश्त नही करेगा व युवा कांग्रेस इसकी लड़ाई सड़को पर लड़ने तैयार है.।
आज के प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से जिला युवा कांग्रेस प्रभारी गुलज़ेब अहमद सहित सह प्रभारी दीक्षा पांडेय, संजीव नेताम, जिलाध्यक्ष मनीष निर्मल, प्रदेश सचिव कादिर सोलंकी, राज़िक सोलंकी, शकील रिजवी, जिला उपाध्यक्ष हाफिज वारसी, संदीप गहरवार, राहुल वैष्णव, दिगंत अवस्थी , रविंद्र यादव, विधानसभा अध्यक्ष चेतन भानुशाली, सौरभ वैष्णव, नितिन लोनहरे, मोहसीन खान, धर्मेंद्र साहू, राष्ट्रीय संयोजक नितिन बत्रा, मोहन साहू, मानव देशमुख, रौनक भफना, देवेश डाकलिया, मिथलेश बहकर,ब्लॉक अध्यक्ष अमित खुशवाहा,गुरभेज मखीजा, अभिमन्यु मिश्रा, गगनदीप भाटिया, ओमप्रकाश, प्रतीक अग्रवाल, एफज़ खान, सौम्य शर्मा, मोनू ठाकुर , डैनी राजपूत, किशन सिन्हा, मनोज सोनी, अनूप चंद्रकार , दिव्यांश, शोहेल,विषय पांडेय, आदि युवा कांग्रेसी उपस्तिथ थे.।
राजनांदगांव। राष्ट्रीय राजधानी,नई दिल्ली देशहित के प्रति समर्पित भावना एवं समाजसेवा के क्षेत्र में किए…
पार्षदो व निगम के अधिकारियो व कर्मचारियों से मिल टीम भावना से काम करने कहा…
टंकी पूरा भरने पश्चात ही वाल्व खोलने के दिये निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्यवाही राजनांदगांव…
साफ सफाई रखने, कचरा व अपशिष्ट अलग डिब्बा मे रखने दिये निर्देश, खुला रखने पर…
साामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिये 10 मार्च से 2 अपै्रल 2025 तक प्रातः 11ः30 से…
रायपुर। सहायक संचालक छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम रायपुर के अधिकारी श्री अमित शुक्ला, और राजनांदगाव के…
This website uses cookies.