राजनांदगांव। शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पोस्ट ऑफिस रेलवे स्टेशन चौक से लेकर इमाम चौक तक सर्विस रोड में आये दिन अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है। दिन में कई-कई बार जाम की स्थिति क्यों बन जाती है इसका पता ट्रैफिक पुलिस व नगर निगम प्रशासन दोनों को है फिर भी कार्यवाही नहीं की जा रही है।
बिना पार्किंग के बड़े प्रतिष्ठान, सड़क पर ही खड़ी होती हैं कारें–
नेशनल हाईवे में सर्विस रोड पर कई कारें व अन्य मोटर गाड़ियां होटल आदि प्रतिष्ठानों के सामने खड़ी की जाती हैं, जबकि उन प्रतिष्ठानों के खुद के पार्किंग होने चाहिये, लेकिन नियमानुसार अपनी खुद की पार्किंग नहीं होने की वजह से ग्राहकों को अपने प्रतिष्ठान के सामने ही सर्विस रोड पर गाड़ियां खड़ी करने दिया जा रहा है। यह भी नहीं बताया जा रहा कि फ्लाई ओवर के नीचे पार्किंग में भी गाड़ियां लगाई जा सकती हैं।
इस तरह सर्विस रोड को जाम करने के जिम्मेदार कतिपय बड़े प्रतिष्ठान वाले भी हैं, जो अपने व्यवसाय में पार्किंग नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। इससे आवाजाही में परेशानियां आम राहगीरों को उठानी पड़ रही है। इन दोनों के बीच आये दिन इन्हीं संस्थान के आसपास सड़क पर वाहनों का अधिक जमघट रहता है। कतिपय प्रतिष्ठान के सामने किसी भी समय सर्विस रोड पर बड़े मालवाहक को खड़े करके लोडिंग-अनलोडिंग किया जाता है। इससे भी आवाजाही प्रभावित होती है और अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.