– कलेक्टर विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुए शामिल
– केन्द्र शासन की प्रमुख योजनाओं से जनसामान्य को लाभान्वित करने तथा जागरूकता के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर लगाए जाएंगे शिविर
राजनांदगांव 15 दिसम्बर 2023। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव श्री चंद्रशेखर कुमार ने आज विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में बैठक ली। इस दौरान कलेक्टर श्री डोमन सिंह कलेक्टोरेट सभाकक्ष राजनांदगांव से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।
विडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान अतिरिक्त सचिव ने कहा कि केन्द्र शासन की फ्लैगशिप योजनाओं के प्रति जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करना है। विभिन्न स्तरों पर विकसित भारत संकल्प यात्रा की मानिटरिंग करने की जरूरत है।
इसके लिए स्थानीय स्तर पर मुनादी करवाएं तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाबद्ध एवं व्यवस्थित तरीके से इसके क्रियान्वयन के लिए कार्य करें। उन्होंने तैयारियों के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए रूट चार्ट एवं स्थानों का चिन्हांकन कर लिया गया है तथा इसके लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
आईटी प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। उत्सव समिति तथा स्वागत समिति का गठन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में मुनादी करवाते हुए जानकारी प्रदान की जा रही है। केन्द्र शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हंै।
ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में शिविर लगाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सभी अधिकारियों को आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन), प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना,
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना सहित अन्य योजना के संबंध में हितग्राहियों का चिन्हांकन तथा योजनाओं के प्रति जागरूकता लाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार ने कहा कि जिले के 407 ग्राम पंचायतों में मोबाईल वैन के माध्यम से लगातार केन्द्र शासन की योजनाओं के लिए जागरूकता हेतु शिविर लगाए जाएंगे तथा केन्द्र शासन की योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने की दिशा में कार्य किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
जमीनी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए गांवों में शिविर लगाकर प्रदर्शनी, नुक्कड़ नाटक एवं अन्य माध्यमों से केन्द्र शासन के योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके लिए ग्रामों में मुनादी करने के निर्देश दिए गए हंै। उन्होंने कहा कि इसी तरह नगरीय निकायों में भी केन्द्र शासन की योजनाओं के प्रति जागरूकता के लिए कार्य किया जाएगा। मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत हितग्राही योजनाओं के संबंध में अपने अनुभव साझा करेंगे।
नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में केन्द्र शासन की योजनाओं के जागरूकता के लिए कार्य किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नगरीय निकायों में व्यापक तौर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया और इसके अच्छे परिणाम रहे। इस अवसर अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. गुंजन झा एवं सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा ग्राम सुराज अभियान के तहत केन्द्र शासन की प्रमुख योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए लगातार कार्य किया गया है। इसी कड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत केन्द्र शासन की योजनाओं को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही इस अभियान में जनसामान्य की सहभागिता के लिए विविध स्तरों पर कार्य किया जाएगा।
ऐसे हितग्राही जो अभी तक केन्द्र शासन की योजनाओं से वंचित रहे हैं, उनका चिन्हांकन कर उन्हें लाभान्वित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। मेरी कहानी मेरी जुबानी के आयोजन के माध्यम से हितग्राही केन्द्र शासन की योजना से जुड़े अपने अनुभवों एवं व्यक्तिगत कहानी साझा करेंगे। मोबाईल वैन के माध्यम से स्थानीय स्तर पर स्थानीय भाषा के अनुसार जनसामान्य को जानकारी प्रदान की जाएगी।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.