राजनांदगांव 25 अप्रैल 2022। स्कूल शिक्षा विभाग के वित्तीय अनुदान से राज्य स्तर पर्वतारोहण आपदा प्रबंधन व्यक्तित्व विकास शिविर 17 से 21 अप्रैल 2022 तक राष्ट्रीय एडवेंचर इंस्टीट्यूट पचमढ़ी मध्यप्रदेश में आयोजित किया गया। जिसमें भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर के श्री विनोद सेवन लाल चन्द्राकर संसदीय सचिव विधायक एवं राज्य मुख्य आयुक्त श्री के के सोनी राज्य सचिव के निर्देश अनुसार आबंटित कोटानुसार 9 स्काउट रोवर, 9 गाइड रेंजर, 2 प्रभारी कुल 20 ने जिला राजनांदगांव से जिला मुख्य आयुक्त श्री अब्दुल रफीक खान, जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट श्री आरएल ठाकुर के दिशा-निर्देश पर श्रीमती सुनीता चौधरी जिला आयुक्त गाइड,
सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी नोडल स्काउट गाइड श्रीमती उषा चटर्जी, जिला सचिव श्री देवेन्द्र अम्बादे, जिला सह सचिव श्री विजय टेमबुरकर, जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री मयूख श्रीवास्तव, जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती जयंत्री टेकाम, जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्री विनोद हथेल के मार्गदर्शन में राजनांदगांव, डोंगरगढ़, डोंगरगांव विकासखंड की ई-संवर्ग शाला के गीतांजलि साहू म.ल.बा.क. शाला सुशील साहू रानी तराई याचना साहू, कामनी साहू सुरगी,
धीरेंद्र कुर्रे मासूल, युवराज धनकर हरडूंवा, सूरज सिंन्हा सेंदरी, भूमिका वर्मा मुसरा, दीपाली साहू, भूमिका मानिकपुरी रेगाकठेरा, राकेश यादव, युवराज साहू बरनाराकला, आशीष खुटेल दिवाकर, खुटेल बुधेश्वरी साहू धौराभाटा, गौरव बोरकर, भावना सिंन्हा, डॉली सोनकर खुज्जी, जिला प्रभारी श्री संतराम साहू, शासकीय हाई स्कूल मासुल, श्रीमती सुगन्धा भिड़े साहू, शासकीय हाई स्कूल हरडूंवा के नेतृत्व में प्रतिभागिता की।
शिविर में मंकी ब्रिज, लैडर ब्रिज, चिमनी ब्रिज, रसियन वॉल, कमांडो ब्रिज, बैलेंसिंग ब्रिज, टायर वॉल, मंकी क्रोल हॉर्स राइडिंग, आर्चरी और शूटिंग गतिविधियों भाग लिया। जिला राजनांदगांव के समस्त पदाधिकारी, अधिकारी, विकासखण्ड सचिव स्काउट गाइड, स्काउटर गाइडर ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.