राजनांदगांव ”पढऩा-लिखना अभियान” के अंतर्गत राजनांदगांव शहरी क्षेत्र में संचालित मोहल्ला साक्षरता क्लास में सामाजिक संस्था छत्तीसगढ़ राजपूत महासभा राजनांदगांव रॉयल राजपूत महिला प्रकोष्ठ द्वारा असाक्षरों के शिक्षा व साक्षरता में सहयोग देने के उद्देश्य से लालबाग में संचालित मोहल्ला साक्षरता कक्षा में पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान रॉयल राजपूत महिला संगठन के सदस्यों ने शिक्षार्थियों से उनके दैनिक जीवन दिनचर्या के संबंध में जानकारी ली। शिक्षार्थियों ने कहा कि हम सभी कामकाजी महिलाएं हैं, अपने परिवार व स्वयं के भरण पोषण हेतु मजदूरी करने जाते हैं।
हमें वार्ड के पढ़े लिखे लोगों द्वारा वार्ड में संचालित मोहल्ला साक्षरता क्लास में पढ़ाया जा रहा है। शिक्षा की उपयोगिता को हम सभी जानते हैं एवं शासन का यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम हम जैसे लोगों के लिए है जो अपने पढ़ाई-लिखाई के समय में किसी कारणवश शिक्षा से वंचित हो गए। अब हमें मौका मिला है तो इसका भरपूर फायदा उठाकर अपने व परिवार के खुशहाल जीवन यापन हेतु शिक्षा ग्रहण करेंगे। हमें इस उम्र मे पढ़ता लिखता देखकर हमारे घर के छोटे बच्चे पढ़ाई की ओर अपना ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं, हम अपने कामकाज से समय निकालकर कक्षा में आतें हैं।
सामाजिक संस्था छत्तीसगढ़ राजपूत महासभा राजनांदगांव रॉयल राजपूत महिला संगठन द्वारा राजनांदगांव पढऩा लिखना अभियान के अंतर्गत सहयोग प्रदान करनेे शहरी क्षेत्र में असाक्षर शिक्षार्थियोंं को शिक्षा प्रदान कर उनके जीवन स्तर में बदलाव लाने के प्रयास के मद्देनजर आज का यह आयोजन किया गया। इस आयोजन में सम्मिलित शिक्षार्थियों को कापी, पेन, पेंसिल, रबर, कटर सहित अन्य पठन -पाठन सामग्री प्रदान किया गया।
आयोजन में रॉयल राजपूत महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह, सचिव श्रीमती नीलम सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती उषा सिंह, महामंत्री श्रीमती सुनिता सिंह, श्रीमती अंजू सिंह, श्रीमती दीपमाला सिंह, श्रीमती नीता ठाकुर, संगीता सिंह, वैशाली सिंह, रितु सिंह, मधुमालती सिंह, मंजूबाला सिंह एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे। आयोजन में जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण से जिला परियोजना अधिकारी श्रीमती रश्मि सिंह एवं कार्यालय के कर्मचारी मनीषा कोवर्ते, मेंमलता कोसे एवं वार्ड प्रभारी शिक्षक मनोज चौबे, शिक्षार्थियों एवं स्वयंसेवी शिक्षकों की उपस्थिति रही।
-म
कार्यशाला में वार्डवासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पार्षदों को दी गयी जानकारी राजनांदगांव 26…
राजनांदगांव 26 मार्च। सफाई निरीक्षण की कडी में निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा आज लखोली…
राजनांदगांव 26 मार्च 2025। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने लू-तापघात की बचाव एवं तैयारी हेतु…
राजनांदगांव 26 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत पंजीकृत निर्माण…
कलेक्टर ने संवेदनशीलतापूर्वक सुनी नागरिकों की समस्याएंराजनांदगांव 26 मार्च 2025। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने…
- ग्रामीणों को जल संरक्षण के महत्व के प्रति किया जागरूकराजनांदगांव 26 मार्च 2025। कलेक्टर…
This website uses cookies.