प्रत्येक विकासखंड से चार शिक्षकों का किया गया चयन
राजनांदगांव 25 जनवरी 2022। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को विकासखंड में आयोजित 26 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 के अंतर्गत प्रत्येक विकासखंड से चार शिक्षकों का चयन किया गया है। इस प्रकार जिले में 36 शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा। शिक्षकों का चयन शासन द्वारा निर्धारित मापदण्ड के अनुसार सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं बीआरसी के प्रस्ताव के माध्यम से किया गया है। इसके अंतर्गत कोरोना संक्र्रमण के दौरान बच्चों के पढ़ाई के लिए बेहतर एवं अपने क्षेत्र में नि:स्वार्थ भाव से कार्य कर रहे शिक्षकों चयन किया गया है।
सम्मान प्राप्त करने वाले शिक्षक-
राजनांदगांव विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला रानीतराई से श्रीमती चन्द्रवली साहू, शासकीय प्राथमिक शाला कन्या कन्हारपुरी से श्री नारायण साहू, शासकीय प्राथमिक शाला जोरातराई (म.) से श्री ओगेश्वर प्रसाद साहू, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोंहदी से श्री प्रेमनारायण साहू। अम्बागढ़ चौकी विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला मेटेपार से श्रीमती सुरेखा साहू, शासकीय प्राथमिक शाला तेलीटोला से श्रीमती भारती द्विवेदी, शासकीय प्राथमिक शाला बिहरीखुर्द से श्रीमती सागरबती साहू, शासकीय प्राथमिक शाला बोइरडीह से श्री दिलीप कुमार खरे। छुईखदान विकासखंड अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला छुईखदान से डॉ. रश्मि खरे, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला साल्हेवारा से श्री बहादुर सिंह खुसरो, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बागुर से श्री सौरभ यादव, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सूराडबरी से श्री दिलीप कुमार तोमर। छुरिया विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक शाला साल्हेटोला से श्रीमती पद्मा लहरे, प्राथमिक शाला बूचाटोला से श्री बिरेन्द्र कुमार साहू, माध्यमिक शाला गोपालपुर से श्री विष्णु यादव, माध्यमिक शाला बूचाटोला से श्री सुन्दरलाल साहू।
डोंगरगांव विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला भाखरी से श्रीमती मेनका यादव, शासकीय प्राथमिक शाला रामपुर से श्रीमती आरती श्रीवास्तव, शासकीय प्राथमिक शाला खपरीकला से श्री हेमन्त कुमार सूर्यवंशी, शासकीय माध्यमिक शाला किरगी से श्रीमती कमला सिन्हा। डोंगरगढ़ विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला बॉसपहाड़ से श्रीमती विद्यामती साहू, शासकीय माध्यमिक शाला धुसेरा से श्रीमती हेमलता शर्मा, शासकीय प्राथमिक शाला भेेलवाटोला से श्री राजेन्द्र साहू, शासकीय प्राथमिक शाला सेनडोंगर से श्री देवेन्द्र खोब्रागढ़े। खैरागढ़ विकासखंड अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला दपका से श्री अजय सिंह राजपूत, शासकीय प्राथमिक शाला मुंहडबरी से श्री रूपेश कुमार देशमुख, शासकीय प्राथमिक शाला लिमतरा से श्री दिलीप वर्मा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बढ़ईटोला से श्रीमती विभा पाटकर।
मानपुर विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला मेंंढाखुर्द से श्री जनक आर्य, शासकीय प्राथमिक शाला दुलकी से श्री देवार सिंह नायक, शासकीय माध्यमिक शाला घोटिया से श्री देवशंकर तारम, शासकीय हाईस्कूल ईरागांव से श्री धनेश्वर पिस्दा। मोहला विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गोटाटोला से श्री भूमित्र कुमार दुबे, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कर्रामटोला से श्रीमती सरिता सूर्यवंशी, शासकीय प्राथमिक शाला कोटरालपारा से श्रीमती संतोषी सलामे, शासकीय प्राथमिक शाला काड़े से श्री खेमचंद ठाकुर को सम्मानित किया जाएगा।
राजनांदगांव। जिला मुख्यालय से लगभग 4 किलोमीटर दूर ग्राम गठूला और बोरी के बीच आज…
राजधानी रायपुर में पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर…
राजनांदगांव। शिक्षा विभाग ने दसवीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों…
- दुर्लभ किस्म के रंगीन शिमला मिर्च की खेती जिले में अपने तरह का पहला…
राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में इन दिनो राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता खेली जा रही है जहां…
User comments राजनांदगांव। महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के स्टाफ द्वारा लगातार जिला शिक्षा अधिकारी को…
This website uses cookies.