राजनांदगांव, 17 सितंबर। सुहागिनें अपने पति के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन के लिए कल हरितालिका पर्व का निर्जला उपवास रखेंगी। सुहागिनों के लिए साल भर का सबसे महत्वपूर्ण पर्व होता है। कल कडू भात खाकर उन्होंने व्रत शुरू किया। आज रात्रि को घर में फुलेरा बनाकर शिव पार्वती की विधि विधान से पूजा अर्चना करेगी और रात भर जागरण कर भजन कीर्तन तथा कथा श्रवण करेंगे मंगलवार की सुबह पूजा पाठ के बाद वह तोड़ेगी पर्व की छटा शहर में बिखर रही है
महिलाओं में उत्साह नजर आ रहा है वाहन खचाखच भरे हुए हैं बाजार में भी रौनक नजर आ रही है।
आचार्य पंडित सरोज द्विवेदी ने बताया कि सोमवार उदयातिथि को तृतीया होने के कारण हरितालिका मनाई जाएगी। अपने सौभाग्य की रक्षा के लिए सुहागिनें साल का सबसे कठिन व्रत रखेंगी। श्री द्विवेदी ने बताया कि पार्वती ने शिव को प्राप्त किया था। इस दिन को शिव पार्वती का मिलन हुआ था जिसकी याद में सुहाग ने हरितालिका पर्व मानती है इस दिन सुहागी ने घर में फुलेरा बनती है उसे हिमालय नदी पहाड़ और फूलों से सजाती है और शिव पंचायत की स्थापना करती है रात्रि को सोलह सिंगार कर जागरण करती है रात भर सुहागिन शिव पार्वती की कथा श्रवण और भजन कीर्तन करती है सुबह पूजा पाठ कर अपना व्रत तोड़ती है कल सब विधि विधान से करने के बाद फुलेरा को विसर्जन करने के बाद प्रसाद ग्रहण करेगी।
पर्व को लेकर शहर में रौनक नजर आ रही है साड़ी ज्वेलरी चूड़ी की महिलाओं ने जमकर खरीदी की मिष्ठान फल फूल हर पूजन सामग्री की भी अच्छी बिक्री हुई बसों और ट्रेनों में महिलाओं के भारी भर देखने को मिले सभी रूट की बसें खचाखच भरी नजर आई।
महिलाएं अपने भाई और पिता के साथ निजी वाहनों में भी अपने मायके आयी हैं। आज सोमवार को महिलाएं निर्जला व्रत रखकर अपने पति की दीर्घायु और स्वस्थ जीवन के लिए कठिन तपस्या करेंगी। हरितालिका पर्व को लेकर उनके •द्वारा विशेष तैयारी भी की गई है।
- दुर्लभ किस्म के रंगीन शिमला मिर्च की खेती जिले में अपने तरह का पहला…
राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में इन दिनो राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता खेली जा रही है जहां…
User comments राजनांदगांव। महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के स्टाफ द्वारा लगातार जिला शिक्षा अधिकारी को…
राजनांदगांव। विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के सड़कों का बुरा हाल है सड़कों की खस्ता…
महिला से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी को चन्द घंटे के भीतर भेजा गया सलाखों के…
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
This website uses cookies.