कार्य समयसीमा में पूर्ण करने के दिए निर्देश
राजनांदगांव 11 नवम्बर। राजनांदगांव प्रेस क्लब हाउसिंग सोसायटी कालोनी के फेस-टू में मूलभूत सुविधाओं के तहत सीमेंट रोड, आर.सी.सी. नाली निर्माण एवं बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य का आज नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री सचिन अग्रहरि एवं प्रेस क्लब हाउसिंग सोसायटी कालोनी के अध्यक्ष श्री मिथलेश देवंागन के साथ निरीक्षण कर कार्य समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि प्रेस क्लब के पदाधिकारियों की मांग पर शासन द्वारा राजनंादगांव के पत्रकारों के लिये बसंतपुर डोंगरगांव रोड में आवासीय भूमि का आबंटन किया था, जहाॅ आबंटित पत्रकारों द्वारा आवास का निर्माण किया जावेगा।
पत्रकार कालोनी में मूलभूत सुविधा बिजली, पानी एवं रोड नाली निर्माण के लिये शासन से पूर्व में प्रदत्त राशि से नगर निगम द्वारा सीमेन्ट कांक्रिटिंग रोड व नाली निर्माण किया गया तथा विद्युत मण्डल के माध्यम से विद्युत पोल, ट्रांसफार्मर व विद्युत तार लगाया गया और अब फेस-टू के लिए प्रदत्त राशि से बाउण्ड्रीवाल निर्माण, पी.सी.सी. रोड व आर.सी.सी. नाली का निर्माण कराया जाना है। जिसके लिए आज आयुक्त श्री विश्वकर्मा प्रेस क्लब के पदाधिकारियोें तथा तकनीकि अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर निर्माण कार्य के संबंध में चर्चा की।
प्रेस क्लब फेस-टू में निर्माण कार्य के संबंध में कार्यपालन अभियंता श्री संजय वर्मा ने जानकारी दी कि, पी.सी.सी. रोड निर्माण कार्य प्रारंभ है और बाउण्ड्रीवाल व आर.सी.सी. नाली के लिए ले-आउट दिया जा रहा है। आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि, बाउण्ड्रीवाल एवं नाली के कार्य तत्काल प्रारंभ करें और पी.सी.सी. रोड निर्माण कार्य में तेजी लाकर समयसीमा में कार्य पूर्ण करें। उन्होने ठेकेदार से कहा कि, गैंग बढ़ाकर दोनो कार्य कराए जिससे कार्य में रूकावट न हो और प्रेस क्लब के पदाधिकारियों की मंशानुरूप निर्माण पूर्ण हो।
उन्होने फेस-वन के शेष कार्य रोड निर्माण एवं पाईप लाईन विस्तार कार्य भी शीघ्र कराने कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके से कहा, कार्य नही करने पर ठेकेदार को नोटिस जारी करने निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्र. सहायक अभियंता श्रीमती गरिमा वर्मा, उपअभियंता सुश्री आयुषी सिंह सहित निगम का अमला उपस्थित था।
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
68वीं राष्ट्री शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता - समापन व पुरस्कार वितरण समारोह आज राजनांदगांव 21 नवम्बर…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। वन एवं जलवायु विभाग द्वारा वनरक्षक के 1484 पदों पर सीधी…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में अवैध धान के…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने जिला पंचायत…
- किसानों द्वारा रबी सीजन को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा खाद का…
This website uses cookies.