राजनांदगांव : परिवहन सुविधा केन्द्र में आसानी से बन रहा लर्निंग लाइसेंस ,जिले में 12 परिवहन सुविधा केन्द्र में मिल रही सेवाएं…

– नागरिकों को मिल रही अपने घर के पास ही सुविधा

Advertisements

  • जिले में 12 परिवहन सुविधा केन्द्र में मिल रही सेवाएं

ड्राईविंग लाईसेंस के अलावा अन्य परिवहन सेवाओं के लिए फार्म भरना, ऑनलाईन भुगतान करना, आवश्यक दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करना जैसे कार्य हुए सुविधाजनक

मनोज और वेद को परिवहन सुविधा केन्द्र से मिला शीघ्र ही ड्राईविंग लाईसेंस, शासन के इस पहल की सराहना की

राजनांदगांव 06 मार्च 2023। शासन की मंशा के अनुरूप परिवहन सुविधा केन्द्र प्रारंभ होने से जिलेवासियों को लर्निंग लाईसेंस बनाने एवं अन्य सुविधाएं मिल रही है। परिवहन सुविधा केन्द्र से शिक्षित युवाओं को रोजगार मिल रहा है।

साथ ही जनसामान्य को परिवहन से संबंधित सेवाएं आसानी से अपने घर के निकट उपलब्ध हो रही है। जिससे अब उन्हें अनाधिकृत एजेंट के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। अभी कार्यालय अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राजनांदगांव अंतर्गत जिले में 12 परिवहन सुविधा केन्द्र संचालित है।

जिले के प्रत्येक ब्लॉक में आम जनता की सुविधा के दृष्टिगत परिवहन विभाग द्वारा 12 परिवहन सुविधा केन्द्र स्थापित किये गये हैं। जनसामान्य की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 13 परिवहन सुविधा केन्द्र स्थापित करने के लिए पात्र आवेदकों की सूची आईडी व पासवर्ड हेतु कार्यालय परिवहन आयुक्त को पत्र प्रेषित किया गया है।

जिससे आम जनता अपने घर के समीप के किसी भी परिवहन सुविधा केन्द्र से लर्निंग लाईसेंस बना सकते हैं और उन्हें कार्यालय अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राजनांदगांव आने की जरूरत नहीं होगी। जिससे उनके समय की बचत भी होगी।


परिवहन सुविधा केन्द्र के माध्यम से सभी प्रकार के सेकेण्ड हैंड गाडिय़ों की खरीदी-बिक्री में होने वाली वाहनों की नामांतरण प्रक्रिया सरलता से किया जा सकता है। परिवहन सुविधा केन्द्र के माध्यम से वाहन स्वामी विक्रेता एवं क्रेता का आधार कार्ड एन्थेटिक द्वारा सत्यापन कर नामांतरण की कार्रवाई की जा सकती है।

इससे वाहन स्वामी विक्रेता एवं क्रेता को कार्यालय में उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं होगी। जिले के 12 परिवहन सुविधा केन्द्र में हितग्राही परिवहन सुविधाओं का लाभ ले रहे हंै। ड्राईविंग लाईसेंस के अलावा अन्य परिवहन सेवाओं के लिए फार्म भरना, ऑनलाईन भुगतान करना, आवश्यक दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करना जैसे कार्य सुविधाजनक हुए है। इस योजना से युवाओं को रोजगार मिला है।

श्री मनोज सलामे ने बताया कि उन्होंने परिवहन सुविधा केन्द्र में लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन दिया था, जो बहुत जल्द बन गया। शासन की यह पहल सराहनीय है। श्री वेद सिंह ने बताया कि परिवहन सुविधा केन्द्र में आवेदन करने के बाद पहले उन्हें लर्निंग लाईसेंस मिल गया। इसके कुछ दिनों बार स्थायी ड्राईविंग लाइसेंस भी आसानी से प्राप्त हुआ।

Bhumika Dewangan

Recent Posts

मोहला : सम्मान: सीमा सशस्त्र बल के 61वीं वर्षगांठ पर नक्सल ऑपरेशन में अदम्य साहस के लिए मिला वीरता पदक पुरुस्कार…

- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…

9 hours ago

राजनांदगांव : “छत्तीसगढ़ हॉकी लीग: युवाओं के खेल कौशल को निखारने की अद्भुत पहल”-संतोष पाण्डेय…

"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…

9 hours ago

राजनांदगांव : किसानों को कृषि के उन्नत तकनीक के साथ शासन की योजनाओं से कराया गया अवगत…

सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…

10 hours ago

खैरागढ़: बाल नेत्र सुरक्षा अभियान के तहत 7367 छात्रों का किया नेत्र परीक्षण…

दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…

10 hours ago

राजनांदगांव : महतारी शक्ति ऋण योजना के अंतर्गत 25 हजार रूपए तक ऋण भी उपलब्ध कराने का लिया गया निर्णय…

*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…

10 hours ago

This website uses cookies.