राजनांदगांव: पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करें अधिकारी – कलेक्टर


सोमवार को सभी अधिकारी अनिवार्य रूप से कार्यालय में उपस्थित रहें
कार्य की गुणवत्ता से नहीं किया जाएगा समझौता
साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न

Advertisements


राजनांदगांव 08 जून 2021। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि सभी अधिकारी पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करें तथा योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें। कोविड-19 के कारण रूके हुए कार्यों को शीघ्र ही पूर्ण करना है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों से संबंधित विभाग गुणवत्तापूर्ण कार्य करें। कार्य की गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। किसी भी तरह की कमी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मुख्यालय में रहेंगे। सोमवार को सभी अधिकारी अनिवार्य रूप से कार्यालय में रहेंगे। सोमवार के बाद जिला स्तरीय अधिकारी फील्ड में नियमित निरीक्षण करेंगे। उक्त बातें कलेक्टर श्री सिन्हा ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही।


कलेक्टर श्री सिन्हा ने खाद-बीज की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि फसल बीमा में किसानों को किसी तरह की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। कोविड-19 के तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए टीकाकरण एवं कोरोना एप्रोप्रियट बिहेवियर का पालन जरूरी है। टीकाकरण से संबंधित भ्रांतियों को दूर करते हुए सभी विकासखंडों में अभियान चलाए।

उन्होंने कहा कि महतारी दुलार योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है जिसके तहत प्रदेश में कोविड-19 से हुई व्यक्तियों की मृत्यु से बेसहारा हुए बच्चों को नि:शुल्क स्कूली शिक्षा के साथ ही छात्रवृत्ति भी राज्य शासन द्वारा दी जाएगी। उन्होंने ऐसे बच्चों के चिन्हांकन के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। प्रभावित बच्चों को शीघ्र ही छात्रवृत्ति की राशि मिलना आरंभ हो जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अनुकंपा नियुक्ति के लिए शासन द्वारा 10 प्रतिशत पदों के सीमा बंधन को शिथिल किया गया है। कोविड-19 से पीडि़त शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रति सहानुभूतिपूर्ण रूख अपनाते हुए शीघ्र ही ऐसे प्रकरण का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों की वाजिब समस्याओं का समय पर निराकरण करें। इससे संबंधित शिकायत नहीं आना चाहिए। राजीव गांधी किसान न्याय योजना का दायरा बढ़ाते हुए इस योजना में दलहन-तिलहन फसलों को शामिल किया गया है। धान के बदले अन्य फसलों को बढ़ावा देने की दिशा में कृषि विभाग कार्य करे। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत ऐसे किसान जो वृक्षारोपण करना चाहेंगे या औषधीय पौधे लगाएंगे, उन्हें प्रति एकड़ 10 हजार रूपए के मान से सहायता राशि दी जाएगी। इसके लिए किसानों को प्रोत्साहित करें।

उन्होंने कहा कि जिले में स्वसहायता समूह द्वारा सबसे अच्छा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मछलीपालन, कुकुटपालन को बढ़ावा दें। बंद पड़ी खदानों में भी मछलीपालन एवं आजीविका की गतिविधियां की जा सकती है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के पत्रों का समय पर निराकरण करें एवं सूचना जरूर दें। इसके लिए अलग से पंजी संधारित करें।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि सैम्पल लगातार लेना है। किसी भी गांव के कोरोना मुक्त होने पर उस गांव में दीवार लेखन करना है। जहां हाट बाजार चल रहे वहां एंटीजन टेस्ट के माध्यम से सैम्पल लें। कोई भी बिना मास्क के न रहे तथा नाक और मुँह मास्क से ढका रहे। कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर बच्चों को सुरक्षित रखना है। इसके लिए आवश्यक सावधानी रखें।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करें तथा कोरोना का दूसरा डोज लगाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करें और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें।

इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी राजनांदगांव श्री एन गुरूनाथन, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, एसडीएम राजनांदगांव श्री मुकेश रावटे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कान्फ्रेस के जरिए सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ एवं बीएमओ जुड़े रहे।

Bhumika Dewangan

Recent Posts

दुर्ग: भारती विश्वविद्यालय के फॉर्मेसी संकाय में एक दिवसीय वेबिनार आयोजित…

दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…

5 hours ago

राजनांदगांव: शांतिनगर में निर्मित सामुदायिक भवन का महापौर ने किया लोकार्पण…

राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…

5 hours ago

राजनांदगांव: गुरूद्वारा चौक में अतिक्रमण कर पसरा लगाने वाले को हटाये…

नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…

5 hours ago

राजनांदगांव: निगम का सिंगल यूज प्लास्टिक जप्ती अभियान चला लखोली क्षेत्र मंे…

10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…

5 hours ago

राजनांदगांव: आयुक्त विश्वकर्मा आज सुबह पहुचे वार्डो में सफाई देखने…

नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…

5 hours ago

राजनांदगांव : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तक…

राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…

7 hours ago

This website uses cookies.