राजनांदगांव जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पनेका में शिवनाथ नदी में डूबने से तुलसीपुर निवासी 19 वर्षीय नागेश्वर देवांगन की मौत हो गई। वहीं मृतक के छोटे भाई गुलशन देवांगन को ग्रामीणों ने डूबने से बचा लिया। गुलशन की हालत गंभीर है।
इलाज के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शुक्रवार देर शाम की बताई गई है। पुलिस ने बताया कि 10 से 12 दोस्त पिकनिक मनाने पनेका के आम बगीचा गए थे। पिकनिक मनाने के बाद नदी में नहाने चले गए। नहाने के दौरान नागेश्वर गहरे पानी में चले गया। बड़े भाई को डूबते देख छोटे भाई गुलशन बचाने के लिए गहरे पानी में चले गया।
देखते ही देखते नागेश्वर पानी में डूब गया। वहीं गुलशन देवांगन को ग्रामीणो ने डूबने से बचा लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि पिकनिक मनाने गये युवक नागेश्वर देवांगन की मौत शिवनाथ नदी में डूबने से हो गई। वही अन्य युवक गुलशन की हालत गंभीर है। पुलिस ने मृतक के शव को परिजन को सौंप दिया है। वही नदी किनारे सुरक्षा बढा दिया गया है ।
इधर, परिवार के सदस्य भी सदमे में है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं नदी किनारे सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है। बीते तीन दिन से हुई बारिश के बाद और मोगरा जलाशय से शिवनाथ नदी मे 24000 क्यूसेक पानी छोडे जाने से नदी का जल स्तर बढ गया है ।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.