राजनांदगांव 29 जून। चिखली राजनांदगांव निवासी श्री हेमंत कुमार साहू के सुपुत्र श्री हिमांशु साहू का रायपुर व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा घोषित पीईटी परीक्षा में मेरिट सूची में 10वॉ स्थान प्राप्त करने पर महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने श्री हिमांशु साहू का अपने कक्ष में पुष्पगुच्छ भेट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होेंने बताया कि हिमांशु एक समान्य परिवार से है, इनके पिता श्री हेमंत कुमार साहू स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है,
इनकी माता श्रीमती अर्चना साहू निजी स्कूल में शिक्षिका है। बचपन से मेघावी छात्र हिमांशु वर्तमान में प्रयास आवासीय विद्यालय रायपुर में अध्ययनरत है और वही से अध्ययन कर इसने पीईटी में 10वॉ स्थान प्राप्त किया है। इसका चयन प्रदेश के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों में होने की पूरी संभावना है। हिमांशु अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के अच्छे शैक्षणिक माहौल के साथ-साथ अपने शिक्षकों को देते हैं, जिनके मार्गदर्शन में उन्होंने इतनी बड़ी सफलता हासिल की।
साथ ही आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग का भी हृदय से आभार व्यक्त किया है, जिसके द्वारा यह महत्वाकांक्षी योजना संचालित की जा रही है। महापौर श्रीमती देशमुख ने इनके उज्जव भविष्य की कामना करते हुये इन्हें पुनः बधाई दी है। इस अवसर पर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण सर्वश्री सतीश मसीह, भागचंद साहू, श्रीमती दुलारी बाई साहू, राजा तिवारी, पार्षद प्रतिनिधि श्री सचिन टुरहाटे, कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके सहित श्री रामदेव टावरी ने भी हिमांशु को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.