खेल मैदान, तालाब सौदर्यीकरण व किचन शेड का होगा निर्माण
राजनांदगांव 20 सितम्बर। नगर विकास की कडी में नगर निगम द्वारा निगम सीमाक्षेत्र के 51 वार्डो में मूलभूत सुविधा रोड नाली के अलावा सामुदायिक भवन, उद्यान, मुक्तिधाम उन्नयन, तालाब सौदर्यीकरण कार्य कराया जा रहा है।
इसी कडी में आज महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख के करकमलांे से वार्ड में विकास कार्य के तहत वार्ड नं. 4 के पुराना ढाबा में राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत 15.00 लाख रूपये से खेल मैदान निर्माण एवं 5.83 लाख रूपये की लागत से तालाब सौदर्यीकरण कार्य एवं महापौर निधि अंतर्गत 3.00 लाख रूपये की लागत से कबीर सतसंग भवन के पास शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड कर किया गया।
कार्यक्रम में नगर निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता, नेता प्रतिपक्ष श्री किशन यदु, महापौर परिषद की प्रभारी सदस्या व वार्ड पार्षद श्रीमती बायना बाई टुरहाटे, महापौर परिषद के सदस्य सर्वश्री मधुकर बंजारी, विनय झा ,राजा तिवारी, पार्षद श्री कमलेश बंधे, पार्षद प्रतिनिधि सर्वश्री सचिन टुरहाटे, अवधेश प्रजापति व दीनू साहू, पूर्व पार्षद हीरालाल निर्मलकर और सलीता वर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यर्क्रम के प्रारंभ में वार्ड के नागरिक सूरज साहू, गिरजा शंकर रजक ,पुनाराम सिन्हा ,पुनीत साहू ,खोमु साहू ,उमेश साहू,गेमु कुंजाम, निर्मल यादव,पलटू रजक, हुकुम साहू द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों ने वार्ड मेे आयोजित कार्यक्रम में खेल मैदान, तालाब सौदर्यीकरण व किचन शेड निर्माण कार्य का पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी द्वारा पूरे प्रदेश के नगरीय निकायों में विकास कार्य के लिये राशि उपलब्ध कराये है, इसी कडी में राजनांदगांव शहर में भी मूलभूत सुविधा रोड, नाली सहित सौदर्यीकरण के तहत उद्यान निर्माण, तालाब सौदर्यीकरण, सामुदायिक भवन, मुक्तिधाम उन्नयन कार्य के लिये राशि प्रदान किये है, जिससे वार्डो में विकास कार्य कराये जा रहे है,
इसी कडी में आज पुराना ढाबा में खेल मैदान निर्माण, पुराना ढाबा तालाब सौदर्यीकरण व कबीर सतसंग भवन के पास किचन शेड निर्माण कराने भूमिजून किया जा रहा है।
महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि उन्होंने कहा कि खेल मैदान में समतलीकरण के अलावा व्हाली बाल, बास्केट बाल कोट, गैलरी एवं मंच का निर्माण किया जा रहा है, जिससे वार्डवासी सर्वसुविधा युक्त मैदान में खेल का आनंद लेगे। उन्होंने कहा कि पुराना ढाबा में तालाब सौदर्यीकरण के तहत टोवाल निर्माण व पचरी निर्माण किया जायेगा तथा कबीर सतसंग भवन के पास शेड निर्माण किया जा रहा हैै,
उक्त कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ कराया जायेगा ताकि वार्डवासियों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर शहर में कराये जायेगे। इस अवसर उप अभियंता सुश्री सुषमा साहू सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
राजधानी रायपुर में पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर…
राजनांदगांव। शिक्षा विभाग ने दसवीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों…
- दुर्लभ किस्म के रंगीन शिमला मिर्च की खेती जिले में अपने तरह का पहला…
राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में इन दिनो राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता खेली जा रही है जहां…
User comments राजनांदगांव। महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के स्टाफ द्वारा लगातार जिला शिक्षा अधिकारी को…
राजनांदगांव। विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के सड़कों का बुरा हाल है सड़कों की खस्ता…
This website uses cookies.