पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा मोबाईल धारकों को वितरण किया गया उनका गुम मोबाईल।
मोबाईल मिलने पर हर्षित होकर मोबाईल धारकों द्वारा पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
राजनांदगांव – पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन में गुम मोबाईल फोन खोजने हेतु अभियान चलाकर सायबर सेल द्वारा खोजे गये 150 गुम मोबाईल फोन कीमती लगभग 20 लाख रूपये को दिनांक 12/03/2022 को पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा मोबाईल धारको को वितरण किया गया था, इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए और प्राप्त आवेदनों पर सायबर सेल टीम द्वारा लगातार गुम मोबाईल फोन खोजा जा रहा है जो जिले व अन्य जिलों तथा अन्य प्रदेशों से भी गुम मोबाईल बरामद करने की प्रक्रिया जारी है
इसी क्रम में सायबर सेल द्वारा पुनः इस माह 16 मोबाईल खोजा गया। जिसमें मोबाईल धारक सतीष जैन राजनांदगांव का आवेदन प्राप्त हुआ कि वह रायपुर अपने काम से गया था उसी दौरान एप्पल कम्पनी का मोबाईल कीमती 1,20,000/-रूपये कही गुम हो गया है, जिसे सायबर सेल टीम द्वारा हैदराबाद से बरामद किया गया। इसी प्रकार बल्देव वर्मा निवासी टूरीपार थाना घुमका जो खेती किसानी का काम करता है,
दिनांक 20.09.2021 को अर्जुनी थाना डोंगरगांव क्षेत्र में गणेश विर्सजन के दौरान उसका सेमसन की-पेड मोबाईल कीमती 1,200/- रू0 का गुम हो जाने से बहुत परेशान था। इसी प्रकार सभी आवेदकों का मोबाईल विभिन्न प्रकार से गुमा था जिसे सायबर सेल द्वारा इस माह 16 गुम मोबाईल बरामद किया गया, जिसे दिनांक 30.03.2022 को पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा अपने कार्यालय में मोबाईल धारकों को वितरण किया गया। लोगों द्वारा गुम मोबाईल जिसकी मिलने की आशा खो चुके थे वे अपना मोबाईल फोन पुलिस अधीक्षक के हाथों से प्राप्त कर हर्षित हुए और पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह एवं सायबर सेल टीम को धन्यवाद ज्ञापित किये।
आम जनता से अपील :- दूसरों का प्राप्त मोबाईल प्रयोग करना अपराध की श्रेणी में आता है। गुम मोबाईल प्राप्त होने पर वैधानिक कार्यवाही से बचने हेतु कृपया उसे नजदीकी थाना या सायबर सेल राजनांदगांव में जमा करें।
राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में मंडल, बोर्ड और निगम अध्यक्षों की घोषणा कर…
राजनांदगांव 02 अप्रैल 2025। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 3 अप्रैल 2025 को राजनांदगांव जिले…
राजनांदगांव 02 अप्रैल 2025। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के क्रियान्वयन के संबंध में जिला स्तरीय…
राजनांदगांव 02 अप्रैल 2025। नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत सत्र…
राजनांदगांव 2 अप्रैल। शहर मंे अतिक्रमण कर ठेला खोमचा एवं पसरा लगाने वालों को समझाईस…
निगम कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर कर्मचारियो से समय पर उपस्थिति होने कहा राजनांदगांव 2…
This website uses cookies.