राजनांदगांव : पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह द्वारा लिया गया वर्चुअल क्राईम मीटिंग…

राजनांदगांव – दिनांक 02.05.2022 को पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष से राजनांदगांव शहर के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों की मीटिंग ली और जिले के अन्य अनुविभाग के समस्त राजपत्रित अधिकारी पुलिस एवं थाना/चौकी प्रभारी वर्चुअल रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उक्त मीटिंग में सम्मिलित हुए।

Advertisements

यह मीटिंग आगामी त्यौहार ईद, अक्ष्यतृतिया और परशुराम जयंती को दृष्टिगत रखते हुए कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने एवं जिले में अपराधों पर नियंत्रण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में वर्तमान में जिला राजनांदगांव का विभाजन जिला मानपुर-मोहला-अं.चौकी एवं खैरागढ़-छुईखदान-गंडई बनाये जाने के संबंध में नये पदस्थ ओ.एस.डी. से समन्वय स्थापित कर उनका सहयोग करने व नये जिले की स्थापना हेतु सक्रिय सहयोग करने को कहा गया। उक्त जिलों में पुलिस एवं सामान्य प्रशासन विभाग से शासन द्वारा एक-एक अधिकारी को ओएसडी नियुक्त किया गया है। उक्त अधिकारियों द्वारा सर्वप्रथम संबंधित नवीन जिले में लॉजिस्टिक एवं इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण हेतु कार्यवाही की जावेगी, उक्त कार्य में राजपत्रित अधिकारीगण एवं नवीन जिले के थाना/चौकी प्रभारीगण आवश्यक सहयोग प्रदान करने तथा 03 मई को ईद, परशुराम जयंती एवं अक्षय तृतीया है, इस दौरान कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो, जिसके लिए मस्जिद, ईदगाहों, मंदिरों एवं जुलूस आदि के दौरान आवश्यक कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने व पर्व के दौरान यदि प्रशासन की अनुमति के बिना जुलूस निकाला जाता है तो सख्त व वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

सभी थाना/चौकी प्रभारी को अपने अपने थाना क्षेत्रों में अवैध शराब परिवहन एवं जुआ सट्टा पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। आपराधिक मामलों में फरार आरोपियों की धरपकड़ तेज करने व समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में निजात कार्यक्रम के तहत नारकोटिक्स व ड्रग्स के खिलाफ इन्टेन्सिव पब्लिक एवेरनेश प्रोग्राम चलाकर जागरूकता फैलाने हेतु निर्देश दिया गया। थानों पर लंबित अपराधों की समीक्षा की गई। सांप्रदायिक मामलों पर कार्ययोजना तैयार कर सभी संगठनों पर नजर बनाए रखें सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के माध्यम से डेडिकेटेड टीम तैयार कर उन्हें सोशल मीडिया आउटशोर्सिंग के माध्यम से जानकारी हासिल करने और संवेदनशील मामलों की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को देने व बड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

वर्चुअल मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संजय महादेवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जयप्रकाश बढ़ई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात गजेन्द्र सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव गौरव राय, एस.डी.ओ.पी (आईयूसीएडब्ल्यू) श्रीमती नेहा वर्मा उपस्थित रहीं साथ ही जिले के अन्य राजपत्रित अधिकारी पुलिस एवं थाना/चौकी प्रभारीगण वर्चुअल तौर पर गूगल मीट के माध्यम से उक्त मीटिंग में सम्मिलित हुए।

RAHUL RAMTEKE

Recent Posts

दुर्ग: भारती विश्वविद्यालय के फॉर्मेसी संकाय में एक दिवसीय वेबिनार आयोजित…

दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…

9 hours ago

राजनांदगांव: शांतिनगर में निर्मित सामुदायिक भवन का महापौर ने किया लोकार्पण…

राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…

9 hours ago

राजनांदगांव: गुरूद्वारा चौक में अतिक्रमण कर पसरा लगाने वाले को हटाये…

नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…

9 hours ago

राजनांदगांव: निगम का सिंगल यूज प्लास्टिक जप्ती अभियान चला लखोली क्षेत्र मंे…

10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…

9 hours ago

राजनांदगांव: आयुक्त विश्वकर्मा आज सुबह पहुचे वार्डो में सफाई देखने…

नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…

9 hours ago

राजनांदगांव : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तक…

राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…

11 hours ago

This website uses cookies.