राजनांदगांव – पुलिस थाना बोरतलाव द्वारा 01.06.2022 को पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन में लगातार अवैध कच्ची महुआ शराब बनाने व बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही जारी है। कच्ची महुआ शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है । 20 लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक, जिला – राजनांदगांव संतोष सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले में चलाये जा रहे अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर कडाई से अंकुश लगाये जाने के निर्देश के पालन में थाना बोरतलाव पुलिस द्वारा लगातार रेड कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 01.06.2022 को प्रातः सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम अंडी क्षेत्र के अंडी डेम के आसपास अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बनाकर बिक्री करने की सूचना मिली, कि बोरतलाव पुलिस द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते हुए अति०पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जयप्रकाश बढई, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल, उप पुलिस अधीक्षक नासिर बाठी के लगातार सतत् मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बोरतलाव निरीक्षक ओमप्रकाश ध्रुव के नेतृत्व में थाने से टीम गठित कर ग्राम अंडी डेम एरिये को सर्च किया जा रहा था।
पुलिस को देखकर दो व्यक्ति प्लास्टिक के 04 जरीकेन लेकर भागने लगे जिसे पुलिस द्वारा पीछाकर पकड़कर दोनो व्यक्तियों को पकड़ा गया व चार प्लास्टिक के जरीकेन में भरे करीबन 20 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जुमला कीमती 4000/- रू की बरामदगी की गई। आरोपियों से पूछताछ करने पर बरामद अवैध कच्ची महुआ शराब बनाकर बिक्री करने घर ले जाना स्वीकार किये हैं, जिस पर थाने में अप0क्र0 41/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
उपरोक्त दोनो आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर दोनो को दिनांक 01.06.22 को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए थाना बोरतलाव में अप0क्र0 20/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर आरोपी 1. किशुन यादव पिता स्व भगोली यादव उम्र 45 साल एवं 2. मीनुराम निषाद पिता स्व० सोमनाथ निषाद उम्र 59 साल दोनो निवासी ग्राम अंडी थाना बोरतलाव जिला राजनांदगांव को दिनांक 01.06. 2022 को गिरफ्तार कर मान० न्यायालय डोंगरगढ़ के समक्ष पेश किया गया, जो दोनो आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
प्रकरण में विवेचना कार्यवाही जारी है। उक्त सराहनीय कार्य में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी बोरतलाव निरीक्षक ओमप्रकाश ध्रुव, प्र. आर. रोहित पडोती, राजेश सिंह, सुन्दरूराम चन्द्रवंशी, सतीश शर्मा, आर० युगेन्द्र देशमुख, गुलशन कंवर आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उक्त कार्यवाही आगे भी संज्ञान में आने पर लगातार जारी रहेगी।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.